PM Modi in France: पेरिस पहुंचे पीएम मोदी का एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत, भारतीयों में गजब उत्साह, लगे भारत माता के जयकारे-Video
PM Modi Grand Welcome in Paris :प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत के फ्रांस पहुंचने पर वहां की पीएम एलिजाबेथ बोर्न ने एयरपोर्ट पर पीएम मोदी का स्वागत किया।
पीएम मोदी आज फ्रांस के पेरिस शहर पहुंचे हैं
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत के दो अहम सहयोगी देशों के दौरे पर हैं, इसी क्रम में वो फ्रांस पहुंचे हैं जहां उनका भव्य स्वागत किया गया, एयरपोर्ट पर फ्रांस की पीएम एलिजाबेथ बोर्न ने एयरपोर्ट पर पीएम मोदी का स्वागत किया। फ्रांस के दौरे के बाद पीएम मोदी दुबई भी जाएंगे, उनके दौरे को लेकर वहां बसे भारतीय समुदाय के लोगों में भारी उत्साह है।
पीएम मोदी आज फ्रांस के पेरिस शहर पहुंचे हैं यहां वह 13 और 14 जुलाई को कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे, उनके आगमन को लेकर वहां के भारतीयों में भारी जोश है।
भारतीय प्रवासी के सदस्यों ने कहा कि वे सभी पीएम मोदी का स्वागत करने के लिए उत्साहित हैं और वे उन्हें एक विशेष पगड़ी भेंट करेंगे।
पीएम मोदी 13 जुलाई और 14 जुलाई फ्रांस के दौरे पर
गौर हो कि इससे पहले फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के निमंत्रण पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को फ्रांस के लिए रवाना हुए। वह दो दिन (13 जुलाई और 14 जुलाई) फ्रांस के दौरे पर रहेंगे। 14 जुलाई (शुक्रवार) को पीएम मोदी वार्षिक बैस्टिल डे परेड में सम्मानित अतिथि होंगे।
जिसमें 269 सदस्यीय भारतीय त्रि-सेवा दल की भागीदारी होगी। इस अवसर पर फ्रांसीसी जेट विमानों के साथ भारतीय वायु सेना (IAF) के तीन राफेल लड़ाकू विमान भी फ्लाईपास्ट में शामिल होंगे।
इन अहम मुद्दों पर होगी बात
प्रधानमंत्री मोदी रक्षा, अंतरिक्ष, व्यापार और निवेश सहित कई प्रमुख क्षेत्रों में सहयोग को आगे बढ़ाने के लिए राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ भी बातचीत करेंगे। फ्रांस दौरे के बाद पीएम मोदी का अबू धाबी जाने का भी कार्यक्रम है। पीएम मोदी की फ्रांस यात्रा के दौरान भारत 26 राफेल नौसैनिक विमानों के सौदे पर हस्ताक्षर करेगा।
पंजाब रेजीमेंट के 269 जवान भी इस बैस्टिल डे परेड का हिस्सा
बैस्टिल डे परेड में मेहमान के तौर पर पीएम मोदी को शामिल होने का मौका मिला है खास बात यह भी है कि 107 साल बाद पंजाब रेजीमेंट के 269 जवान भी इस परेड का हिस्सा बनेंगे। फांसिसी क्रांति के दौरान 14 जुलाई को बैस्टिल महल पर हमला हुआ था। एक तरह से उस हमले को फ्रांस में समानता, बराबरी का आगाज माना जाता है। उस खास दिन को सेलिब्रेट करने की परंपरा शुरू हुई। इस दिन सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दुनिया (world News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
मैं 'Times Now नवभारत' Digital में Assistant Editor के रूप में सेवाएं दे रहा हूं, 'न्यूज़ की दुनि...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited