ऑस्ट्रिया के चांसलर के साथ PM मोदी की बैठक, आतंकवाद, यूक्रेन युद्ध, वैश्विक मुद्दों पर हुई चर्चा

PM Modi Austria Visit: प्रधानमंत्री मोदी ने ऑस्ट्रियाई चांसलर के साथ संयुक्त प्रेस वक्तव्य में कहा कि 'हम दोनों आतंकवाद की कड़ी निंदा करते हैं और इस बात पर सहमत हैं कि यह किसी भी रूप में स्वीकार्य नहीं है।' पीएम मोदी दो दिन की अपनी रूस यात्रा पूरी करने के बाद यूरोप के इस देश पहुंचे।

PM Modi

ऑस्ट्रिया के दौरे पर पीएम मोदी।

मुख्य बातें
  • रूस की दो दिन की यात्रा के बाद ऑस्ट्रिया पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
  • ऑस्ट्रिया के चांसलर कार्ल नेहमर ने पीएम का स्वागत गर्मजोशी से किया
  • 1983 में इंदिरा गांधी ऑस्ट्रिया गई थीं, इसके 40 बाद भारतीय पीएम की यात्रा

PM Modi Austria Visit: अपनी एक दिन की यात्रा पर ऑस्ट्रिया पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बुधवार को वहां के चांसलर कार्ल नेहमर से मुलाकात हुई। इस मुलाकात के दौरान दोनों नेताओं ने यूक्रेन विवाद, आतंकवाद, पश्चिम एशिया की स्थिति सहित विश्व में जारी विवादों पर चर्चा की। दोनों नेताओं के बीच इन मुद्दों पर 'व्यापक एवं सार्थक' चर्चा हुई। प्रधानमंत्री मोदी ने ऑस्ट्रियाई चांसलर के साथ संयुक्त प्रेस वक्तव्य में कहा कि 'हम दोनों आतंकवाद की कड़ी निंदा करते हैं और इस बात पर सहमत हैं कि यह किसी भी रूप में स्वीकार्य नहीं है।'

विषयों पर व्यापक स्तर पर चर्चा हुई-जायसवाल

दोनों नेताओं की इस मुलाकात पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि दोनों देशों से जुड़े विषयों पर व्यापक स्तर पर चर्चा हुई। दोनों नेताओं ने कारोबार, निवेश और आर्थिक सहयोग बढ़ाने पर चर्चा की। बातचीत में विज्ञान, प्रौद्योगिकी, स्वच्छ ऊर्चा, एआई, स्टार्टअप और उन्नत तकनीक एवं सहयोग के संभावित नए क्षेत्रों को शामिल किया गया।

संयुक्त वक्तव्य जारी

संयुक्त प्रेस वक्तव्य में पीएम मोदी ने कहा, 'हम दोनों आतंकवाद की कड़ी निंदा करते हैं और इस बात पर सहमत हैं कि यह किसी भी रूप में स्वीकार्य नहीं है। मैंने पहले भी कहा है कि यह युद्ध का समय नहीं है। लोकतंत्र और कानून के शासन जैसे मूल्यों में साझा विश्वास भारत-ऑस्ट्रिया संबंधों की मजबूत नींव हैं। मैंने ऑस्ट्रिया के चांसलर नेहमर के साथ यूक्रेन विवाद और पश्चिम एशिया की स्थिति समेत विश्व में जारी विवादों पर चर्चा की।'

यह भी पढ़ें: आरोपी मिहिर के पिता राजेश शाह पर गिरी गाज, सीएम शिंदे ने शिवसेना उपनेता पद से हटाया

दोनों नेताओं के बीच यह पहली मुलाकात

‘एक्स’ पर एक पोस्ट में जायसवाल ने कहा, ‘भारत-ऑस्ट्रिया साझेदारी में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर! ऑस्ट्रिया के चांसलर कार्ल नेहमर ने एक निजी कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी की मेजबानी की। दोनों नेताओं के बीच यह पहली मुलाकात है। द्विपक्षीय साझेदारी की पूरी क्षमता को साकार करने पर चर्चा आगे होगाी।’ जायसवाल की ओर से साझा की गई तस्वीरों में से एक में मोदी नेहमर को गले लगाते हुए दिखाई दे रहे हैं जबकि दूसरी तस्वीर में ऑस्ट्रियाई चांसलर प्रधानमंत्री के साथ सेल्फी लेते दिख रहे थे।

पीएम ने ऑस्ट्रिया के चांसलर को धन्यवाद दिया

नेहमर ने ‘एक्स’ पर अपनी और मोदी की एक तस्वीर पोस्ट की और कहा, ‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का विएना में स्वागत है! ऑस्ट्रिया में आपका स्वागत करना खुशी और सम्मान की बात है। ऑस्ट्रिया और भारत मित्र और साझेदार हैं। मैं आपकी यात्रा के दौरान राजनीतिक और आर्थिक चर्चाओं की प्रतीक्षा कर रहा हूं।’ प्रधानमंत्री ने गर्मजोशी से स्वागत के लिए ऑस्ट्रिया के चांसलर को धन्यवाद दिया और कहा कि वह आगामी चर्चाओं को लेकर आशान्वित हैं। उन्होंने कहा, ‘दोनों देश वैश्विक भलाई के लिए मिलकर काम करना जारी रखेंगे।’

यह भी पढ़ें- 'झूठी और गढ़ी हुई कहानी' में मुझे फंसाया, गिरफ्तारी पूरी तरह से अवैध-हाई कोर्ट से बोले केजरीवाल

1983 में ऑस्ट्रिया गई थीं इंदिरा गांधी

मोदी ने ‘एक्स’ पर एक अन्य पोस्ट में कहा, ‘चांसलर कार्ल नेहमर, वियना में आपसे मिलकर खुशी हुई। भारत-ऑस्ट्रिया की दोस्ती मजबूत है और यह आने वाले समय में और मजबूत होगी।’ यह 40 से अधिक वर्षों में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की ऑस्ट्रिया की पहली यात्रा है। वर्ष 1983 में इंदिरा गांधी ने ऑस्ट्रिया की यात्रा की थी। मोदी की ऑस्ट्रिया यात्रा के दौरान दोनों देश अपने संबंधों को और प्रगाढ़ बनाने और विभिन्न भू-राजनीतिक चुनौतियों से निपटने में करीबी सहयोग के तरीकों पर चर्चा करेंगे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दुनिया (world News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

आलोक कुमार राव author

करीब 20 सालों से पत्रकारिता के पेशे में काम करते हुए प्रिंट, एजेंसी, टेलीविजन, डिजिटल के अनुभव ने समाचारों की एक अंतर्दृष्टि और समझ विकसित की है। इ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited