पुतिन ने फिर की पीएम मोदी की जमकर तारीफ, कहा- उन्हें डराया या मजबूर नहीं किया जा सकता और न ही...

Putin Praises PM Modi: भारत और रूस के बीच द्विपक्षीय संबंधों का जिक्र करते हुए पुतिन ने कहा कि दोनों देशों के बीच संबंध सभी दिशाओं में लगातार विकसित हो रहे हैं।

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन

Putin Praises PM Modi: रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि उन्हें राष्ट्रीय हितों के विपरीत फैसला लेने के लिए डराया या मजबूर नहीं किया जा सकता है। जब राष्ट्रीय हितों की रक्षा के मुद्दे पर पुतिन ने पीएम मोदी के सख्त रुख की भी सराहना की। उन्होंने भारत को एक प्रमुख अर्थव्यवस्था भी करार दिया। पुतिन ने कहा कि भारत-रूस के संबंध लगातार विकसित हो रहे हैं और उन्होंने इसका श्रेय पीएम मोदी और सरकार की नीतियों को दिया।

संबंधित खबरें

पुतिन बोले, कोई मोदी को डरा नहीं सकता

संबंधित खबरें

पुतिन ने कहा, मैं कल्पना नहीं कर सकता कि मोदी को कोई भी कार्य, कदम और निर्णय लेने के लिए डराया, धमकाया या मजबूर किया जा सकता है जो भारत और भारतीय लोगों के राष्ट्रीय हितों के विपरीत है। और ऐसा दबाव है, मुझे पता है। वैसे, वह और मैं इस बारे में कभी बात भी नहीं करते हैं। मैं सिर्फ यह देखता हूं कि बाहर से क्या हो रहा है, और कभी-कभी, ईमानदारी से कहूं तो मैं भारत के राष्ट्रीय हितों की रक्षा के लिए उनके सख्त रुख से आश्चर्यचकित भी होता हूं। पुतिन ने 14वें वीटीबी इन्वेस्टमेंट फोरम 'रूस कॉलिंग' में ये बात कही।

संबंधित खबरें
End Of Feed