ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री बने कीर स्टार्मर, हो गई आधिकारिक घोषणा; जानिए पीएम मोदी ने अपने बधाई संदेश में क्या कहा
UK New Prime Minister Keir Starmer: स्टार्मर ने लेबर पार्टी को चुनावों में भारी जीत दिलाई है और वह टोनी ब्लेयर के बाद ब्रिटेन के राष्ट्रीय चुनाव जीतने वाले केंद्र-वाम पार्टी के पहले नेता बन गए हैं।

ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री बनें कीर स्टार्मर अपनी पत्नी के साथ
- ब्रिटेन की सत्ता से बाहर हुए ऋषि सुनक
- 14 सालों बाद हारी है कंजर्वेटिव पार्टी
- कीर स्टार्मर को मिली है ऐतिहासिक जीत
UK New Prime Minister Keir Starmer: ब्रिटेन में 14 सालों बाद लेबर पार्टी सत्ता में लौटी है। लेबर पार्टी के नेता कीर स्टार्मर ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री बन गए हैं। भारत के पीएम नरेंद्र मोदी ने ब्रिटेन के अपने नए समकक्ष कीर स्टार्मर को बधाई दी है और साथ काम करने की उम्मीद जताई है।
ये भी पढ़ें- आखिर कैसे ब्रिटेन की सत्ता से बेदखल हो गए ऋषि सुनक, क्यों नहीं भांप पाए हार?
पीएम मोदी ने दी कीर स्टार्मर को बधाई
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कीर स्टार्मर को बधाई दी तथा दोनों देशों के बीच व्यापक रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने के साथ ही पारस्परिक विकास व समृद्धि को बढ़ावा देने के लिए सकारात्मक व रचनात्मक सहयोग की उम्मीद जताई। प्रधानमंत्री मोदी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘ ब्रिटेन के आम चुनावों में उल्लेखनीय जीत पर कीर स्टार्मर को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं। मैं सभी क्षेत्रों में भारत-ब्रिटेन व्यापक रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने, पारस्परिक विकास और समृद्धि को बढ़ावा देने के लिए सकारात्मक और रचनात्मक सहयोग की उम्मीद करता हूं।’
ऋषि सुनक के प्रति मोदी ने जताया आभार
पीएम मोदी ने इसके साथ ही पूर्व प्रधानमंत्री ऋषि सुनक के नेतृत्व की सराहना की और अपने कार्यकाल के दौरान भारत और ब्रिटेन के संबंधों को प्रगाढ़ करने में उनके ‘सक्रिय योगदान’ के प्रति आभार जताया। प्रधानमंत्री मोदी ने ‘एक्स’ पर एक अन्य पोस्ट में कहा, ‘‘ब्रिटेन को सराहनीय नेतृत्व देने और अपने कार्यकाल के दौरान भारत और ब्रिटने के बीच संबंधों को प्रगाढ़ करने में आपके सक्रिय योगदान के लिए धन्यवाद ऋषि सुनक। आपको और आपके परिवार को भविष्य के लिए शुभकामनाएं।’’
ब्रिटेन के नए पीएम बने कीर स्टार्मर
लेबर पार्टी के नेता कीर स्टार्मर शुक्रवार को बकिंघम पैलेस में महाराजा चार्ल्स तृतीय से मुलाकात के बाद आधिकारिक रूप से ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री बन गए। ब्रिटेन के ऐतिहासिक आम चुनाव में उनकी पार्टी ने जीत हासिल की है। लेबर नेता स्टार्मर अपनी पत्नी विक्टोरिया स्टार्मर के साथ राजमहल पहुंचे। इस दौरान स्टार्मर ने कहा कि देश ने बदलाव के लिए मतदान किया है और हमें साथ मिलकर आगे बढ़ने की जरूरत है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दुनिया (world News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में एक अपनी समझ विकसित की है। जिसमें कई सीनियर सं...और देखें

रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने स्वीकार किया PM मोदी का निमंत्रण, द्विपक्षीय वार्ता के लिए आएंगे भारत

इंडोनेशिया में सैन्य गोला-बारूद गोदाम में विस्फोट, 13 लोगों की गई जान; कई अन्य घायल

जेलेंस्की को रूस के साथ युद्धविराम की उम्मीद, कहा- तुर्किये में करूंगा पुतिन का इंतजार

Pakistan: खैबर पख्तूनख्वा में पुलिस वैन पर आत्मघाती धमाका, दो पुलिसकर्मियों की मौत

थमेगा रूस-यूक्रेन युद्ध! तुर्की में पुतिन से मिलने को राजी हुए जेलेंस्की, क्या मानेंगे रूसी राष्ट्रपति का प्रस्ताव
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited