PM Modi G7 Summit : हिरोशिमा में PM मोदी ने की प्रवासी भारतीयों से मुलाकात, सेल्‍फी लेने को बेताब दिखे लोग

PM Modi G7 Summit : G7 शिखर सम्‍मेलन में हिस्‍सा लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी शुक्रवार को हिरोशिमा पहुंचे। यहां पर पहुंचते ही उन्‍होंने ट्वीट किया कि, G7 शिखर सम्‍मेलन की कार्यवाही में शामिल होने के लिए हिरोशिमा पहुंचा हूं। विश्व के विभिन्न नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठकें भी करूंगा।

भारत‍ीयों से मिलते हुए पीएम मोदी। (तस्‍वीर साभार : @narendramodi)

PM Modi G7 Summit : प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी शुक्रवार को जापान पहुंचे। यहां हिरोशिमा स्थित शेरेटन होटल में प्रवासी भारतीयों ने उनका गर्मजोशी और उत्‍साहपर्वूक स्‍वागत किया। G7 शिखर सम्‍मेलन में हिस्‍सा लेने के लिए जब मोदी जापान पहुंचे तो यहां पर प्रवासी भारतीयों ने भारत माता की जय और वंदेमातरम के नारे लगाना शुरू दिया। इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी ने भारतीय मूल के बच्‍चों से भी बातचीत की और उनके साथ सेल्‍फी ली। वहां मौजूद लोगों ने एएनआई को बातचीत के दौरान बताया है कि, 'पीएम मोदी हमसे मिले और उन्होंने कहा कि वह भी हमसे मिलकर खुश हैं।' बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी शनिवार को क्वाड शिखर सम्मेलन से पहले कई देशों के अधिकारियों के साथ बैठकों में हिस्‍सा लेंगे। गौरतलब है कि मोदी की एक बैठक यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्‍की के साथ भी होगी।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

पीएम मोदी ने किया ट्वीट

संबंधित खबरें
End Of Feed