पीएम मोदी ने की US राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार के साथ बैठक, एलन मस्क संग भी की मुलाकात, रामास्वामी भी पहुंचे

इस बैठक में विदेश मंत्री जयशंकर और एनएसए अजीत डोभाल भी मौजूद रहे। पीएम मोदी एलन मस्क से भी मुलाकात कर रहे हैं।

Modi in USA

पीएम मोदी की यूएस एनएसए से मुलाकात

PM Modi Meeting with US NSA: प्रधानमंत्री मोदी ने वाशिंगटन डीसी में अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार माइकल वाल्ट्ज से मुलाकात की और ब्लेयर हाउस में द्विपक्षीय बैठक हुई। बैठक में विदेश मंत्री जयशंकर और एनएसए अजीत डोभाल भी मौजूद रहे। प्रधानमंत्री मोदी और अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार माइकल वाल्ट्ज के बीच द्विपक्षीय बैठक के बाद अब पीएम मोदी ने एलन मस्क से भी मुलाकात की।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि उनकी अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार माइकल वाल्ट्ज के साथ सार्थक बैठक हुई और दोनों ने रक्षा, प्रौद्योगिकी और सुरक्षा क्षेत्रों पर चर्चा की, जो भारत-अमेरिका संबंधों के महत्वपूर्ण पहलू हैं। पीएम मोदी ने एक्स पर पोस्ट में कहा, एनएसए माइकल वाल्ट्ज के साथ एक सार्थक बैठक हुई। वह हमेशा से भारत के अच्छे मित्र रहे हैं।

उन्होंने कहा, रक्षा, प्रौद्योगिकी और सुरक्षा भारत-अमेरिका संबंधों के महत्वपूर्ण पहलू हैं और इन मुद्दों पर हमारी शानदार चर्चा हुई। एआईस सेमीकंडक्टर, अंतरिक्ष और अन्य क्षेत्रों में सहयोग की प्रबल संभावना है।

एलन मस्क से मुलाकात

वाल्ट्ज के साथ बैठक के बाद पीएम मोदी ने स्पेसएक्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) व डोनाल्ड ट्रंप के DOGE विभाग के प्रमुख एलन मस्क से भी मुलाकात की। मस्क अपने तीन छोटे बच्चों के साथ ब्लेयर हाउस पहुंचे, जो मोदी से मुलाकात के दौरान उनके साथ बैठे हुए थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एलन मस्क के साथ द्विपक्षीय वार्ता ब्लेयर हाउस में हुई। इसके अलावा विवेक रामास्वामी भी पीएम मोदी से मिलने ब्लेयर हाउस पहुंचे।

तुलसी गबार्ड से भी मिले पीएम मोदी

पीएम मोदी बुधवार शाम को राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ द्विपक्षीय बैठक के लिए अमेरिका की राजधानी पहुंचे थे। वाल्ट्ज के साथ बैठक दिन की उनकी पहली मुलाकात थी। बैठक में विदेश मंत्री एस जयशंकर और एनएसए अजीत डोभाल भी मौजूद थे। राष्ट्रपति के अतिथि गृह ब्लेयर हाउस पहुंचने के बाद पीएम मोदी ने बुधवार को अमेरिकी राष्ट्रीय खुफिया निदेशक तुलसी गबार्ड से मुलाकात की।

मोदी ने एक्स पर कहा, उन्हें नियुक्ति पर बधाई दी। भारत-अमेरिका मित्रता के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की, जिसकी वह हमेशा से प्रबल समर्थक रही हैं। पीएम मोदी से मुलाकात से कुछ घंटे पहले ही गबार्ड ने ट्रंप की मौजूदगी में राष्ट्रीय खुफिया निदेशक के रूप में शपथ ली।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दुनिया (World News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

अमित कुमार मंडल author

करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव हासिल किया। कई मीडिया संस्थानों में मिले अनुभव ने ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited