PM Modi की मेजबानी: मलाई कोफ्ता, पान कुल्फी और मसाला छाछ, पापुआ न्यू गिनी में विदेशी जुबान को भाया भारतीय स्वाद
PM Modi: पापुआ न्यू गिनी में भारतीय व्यंजनों और मोटे अनाज को विशेष रूप से शामिल किया गया। इस दौरान नेताओं ने खांडवी, मोटे अनाज एवं सब्जियों के सूप, मलाई कोफ्ता, राजस्थानी रागी गट्टा करी, दाल पंचमेल, बाजरा बिरयानी, फुल्का और मसाला छाछ का आनंद लिया। पान कुल्फी और मालपुआ भी परोसा गया।
PM Modi hosts lunch in Papua New Guinea
PM Modi: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पापुआ न्यू गिनी में मध्याह्न भोजन के दौरान हिंद-प्रशांत द्वीप सहयोग मंच के तीसरे शिखर सम्मेलन में भाग ले रहे नेताओं की सोमवार को मेजबानी की। मध्याह्न भोजन में भारतीय व्यंजनों और मोटे अनाज को विशेष रूप से शामिल किया गया। मोदी ने पापुआ न्यू गिनी के अपने समकक्ष जेम्स मारापे के साथ मिलकर यहां अहम शिखर सम्मेलन की मेजबानी की। मोदी पापुआ न्यू गिनी की यात्रा करने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री हैं।
इस मध्याह्न भोजन के दौरान नेताओं ने खांडवी, मोटे अनाज एवं सब्जियों के सूप, मलाई कोफ्ता, राजस्थानी रागी गट्टा करी, दाल पंचमेल, बाजरा बिरयानी, फुल्का और मसाला छाछ का आनंद लिया। पान कुल्फी और मालपुआ भी परोसा गया। इस दौरान पेय पदार्थों में मसाला चाय, ग्रीन टी, पुदीने की चाय और ताजा पीसी गई पीएनजी की कॉफी को भी शामिल किया गया। मध्याह्न भोजन में मोटे अनाज को शामिल किया जाना भारत द्वारा इसे दी जाने वाली महत्ता को दर्शाता है।
UN ने 2023 को घोषित किया अंतरराष्ट्रीय मिलेट्स वर्षसंयुक्त राष्ट्र महासभा ने मार्च 2021 में भारत सरकार के कहने पर 2023 को अंतरराष्ट्रीय मोटा अनाज वर्ष घोषित किया था। मोटा अनाज मानव जाति के लिए ज्ञात सबसे पुराने खाद्य पदार्थों में से एक है। इसे शुष्क भूमि पर बहुत कम निवेश के साथ उगाया जा सकता है और जलवायु परिवर्तन के लिहाज से भी इसकी खेती उपयुक्त है। इसकी खेती आत्म निर्भरता बढ़ाने और आयातित खाद्यान्नों पर निर्भरता को कम करने का उचित समाधान है। मोटा अनाज बाजरा प्रोटीन, खनिज और अन्य पोषक तत्वों से भरपूर होता है तथा रक्त शर्करा एवं कोलेस्ट्रॉल के स्तर को कम करने में मदद करता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दुनिया (world News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अंतरिक्ष में फंसी सुनीता विलियम्स ने रच दिया इतिहास, सबसे लंबी स्पेसवॉक का बनाया रिकॉर्ड
OnlyFans एक्ट्रेस की होटल की बालकनी से गिरकर हुई मौत, शूटिंग के दौरान हुआ हादसा
कौन हैं कश्यप 'काश' पटेल? जिन्होंने अमेरिकी सीनेट में 'जय श्रीकृष्ण' कहकर जीता दिल
21वीं सदी का इतिहास अमेरिका और चीन के बीच घटी घटनाओं पर आधारित होगा, आखिर ऐसा क्यों बोले अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो
सीरिया में अमेरिका का बड़ा हमला, एयरस्ट्राइक में मार गिराया अलकायदा का टॉप आतंकी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited