होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

PM Modi in Sydney : ऑस्ट्रेलिया में विपक्ष के नेता डटन ने पीएम मोदी के साथ ली सेल्‍फी, द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत बनाने पर की चर्चा

PM Modi in Sydney : प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, 'आपसे दोबारा मिलकर खुशी हुई। आप भारत-ऑस्ट्रेलिया व्यापक रणनीतिक साझेदारी के लिए द्विपक्षीय समर्थन सुनिश्चित कर रहे हैं इसलिए आपकी सराहना करता हूं।'

​PM Modi in australia, PM Modi in Sydney, PM Modi Australia visit​PM Modi in australia, PM Modi in Sydney, PM Modi Australia visit​PM Modi in australia, PM Modi in Sydney, PM Modi Australia visit

पीएम मोदी के साथ पीटर डटन। (तस्‍वीर साभार : @PeterDutton_MP)

PM Modi in Sydney : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इन दिनों ऑस्‍ट्रेलिया के दौरे पर हैं। रणनीतिक द्विपक्षीय संबंधों को सुदृढ़ बनाने के संबंध में उन्‍होंने ऑस्ट्रेलिया के विपक्ष के नेता पीटर डटन से भी बुधवार मुलाकात की। डटन ऑस्ट्रेलिया की लिबरल पार्टी के सदस्य हैं। मोदी ने तीन देशों की अपनी यात्रा के तीसरे और अंतिम चरण में डटन से यहां मुलाकात की। डटन ने दोनों नेताओं की बैठक को ‘सार्थक’ बताया। दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय संबंधों के साथ-साथ क्षेत्रीय मुद्दों के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की।

पीएम मोदी ने किया ट्वीट

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, 'आपसे दोबारा मिलकर खुशी हुई। आप भारत-ऑस्ट्रेलिया व्यापक रणनीतिक साझेदारी के लिए द्विपक्षीय समर्थन सुनिश्चित कर रहे हैं इसलिए आपकी सराहना करता हूं।' वर्ष 2020 में, दोनों देशों के बीच संबंध एक नए स्तर पर पहुंच गए थे। दोनों देशों ने अपने संबंधों को नए स्तर पर पहुंचाते हुए ‘व्यापक रणनीतिक साझेदारी’ की और चीन के साथ अपने ठंडे संबंधों की पृष्ठभूमि में सैन्य ठिकानों तक पारस्परिक पहुंच के लिए एक ऐतिहासिक करार सहित महत्वपूर्ण समझौतों पर हस्ताक्षर किए।

End Of Feed