PM Modi in Kuwait: 'भारत बन सकता है विश्व की कौशल राजधानी', पीएम मोदी ने कुवैत दौरे में अब तक क्या-क्या किया? जानें सबकुछ

PM Modi Visit Kuwait: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुवैत में 'अरेबियन गल्फ कप' के उद्घाटन समारोह में भाग लिया। अपने कुवैत दौरे के दौरान पीएम मोदी ने भारतीय प्रवासियों की खूब सराहना की। उन्होंने विशेष कार्यक्रम ‘हला मोदी’ में कहा कि भारत ‘विश्व की कौशल राजधानी' बन सकता है।

कुवैत में पीएम मोदी।

World News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को यहां जाबेर अल-अहमद अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में 26वें ‘अरेबियन गल्फ कप’ के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। मोदी शनिवार को दो दिवसीय यात्रा पर कुवैत पहुंचे। मोदी कुवैत के अमीर शेख मेशाल अल-अहमद अल-जबर अल-सबा के आमंत्रण पर कुवैत पहुंचे हैं। इससे पहले शहर के शेख साद अल-अब्दुल्ला इंडोर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में एक विशेष कार्यक्रम ‘हला मोदी’ में भारतीय समुदाय के एक बड़े समूह को संबोधित करते हुए मोदी ने वैश्विक विकास में प्रवासी समुदाय के योगदान की प्रशंसा की और कहा कि भारत में विश्व की कौशल राजधानी बनने की क्षमता है।

'कुवैत के कैनवास को भारतीय कौशल के रंगों से भर दिया'

मोदी ने कहा, 'हर साल सैकड़ों भारतीय कुवैत आते हैं। आपने कुवैती समाज में भारतीय स्पर्श जोड़ा है। आपने कुवैत के कैनवास को भारतीय कौशल के रंगों से भर दिया है। आपने कुवैत में भारत की प्रतिभा, तकनीक और परंपरा का सार मिला दिया है।' प्रधानमंत्री ने खाड़ी देश में देश के विभिन्न कोनों से आए भारतीयों की उपस्थिति पर प्रसन्नता व्यक्त की और इसे ‘मिनी हिंदुस्तान’ कहा।

प्रधानमंत्री मोदी ने प्रवासी भारतीयों की सराहना की

पीएम मोदी ने वैश्विक विकास में प्रवासी भारतीय समुदाय के योगदान की सराहना करते हुए शनिवार को यहां कहा कि भारत में 'विश्व की कौशल राजधानी' (स्किल कैपिटल) बनने का सामर्थ्य है। मोदी शहर के शेख साद अल अब्दुल्ला इंडोर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित विशेष कार्यक्रम ‘हला मोदी’ में प्रवासी भारतीय समुदाय को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा, 'हर साल सैकड़ों भारतीय कुवैत आते हैं; आपने कुवैत के समाज में भारतीयता का तड़का लगाया। आपने कुवैत के ‘कैनवास (परिदृश्य)’ को भारतीय कौशल के रंगों से भर दिया है। आपने कुवैत में भारत की प्रतिभा, तकनीक और परंपरा का मसाला घोल दिया है।'

End Of Feed