होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

PM Modi in Thailand: 'रामायण की कहानियां थाई लोगों के जीवन का हिस्सा हैं...' थाईलैंड में बोले पीएम मोदी

PM Modi in Thailand: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छठे बिम्सटेक शिखर सम्मेलन (BIMSTEC Summit) में भाग लेने के लिए दो दिवसीय यात्रा पर थाईलैंड पहुंचे।

PM Modi in Thailand PM Modi in Thailand PM Modi in Thailand

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी थाईलैंड दौरे पर हैं

PM Modi in Thailand: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी थाईलैंड पहुंचे, जहां उन्होंने अपने थाई समकक्ष पायतोंगटार्न शिनावात्रा (Paetongtarn Shinawatra) के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता की। प्रधानमंत्री छठे बिम्सटेक शिखर सम्मेलन (6th BIMSTEC summit) में भाग लेने के लिए दो दिवसीय यात्रा पर थाईलैंड पहुंचे। पीएम मोदी ने कहा कि भारत 'विस्तारवाद' नहीं बल्कि 'विकासवाद' की नीति में विश्वास करता है।

'भारत और थाईलैंड के सदियों पुराने संबंध हमारे गहरे सांस्कृतिक और आध्यात्मिक संबंधों के माध्यम से जुड़े हुए हैं। बौद्ध धर्म के प्रसार ने हमारे लोगों को जोड़ा है। अयुत्या से नालंदा (Ayutthaya to Nalanda) तक बुद्धिजीवियों का आदान-प्रदान हुआ है। रामायण की कहानियां (The Tales of Ramayana) थाई लोगों के जीवन का हिस्सा हैं,' एएनआई ने पीएम मोदी के हवाले से कहा।

उन्होंने कहा, 'संस्कृत और पाली का प्रभाव आज भी भाषा और परंपराओं में दिखाई देता है। मैं थाईलैंड सरकार का आभारी हूं कि मेरी यात्रा के दौरान 18वीं सदी के रामायण भित्ति चित्रों पर आधारित एक स्मारक डाक टिकट जारी किया गया।'

End Of Feed