PM Modi In UAE Visit: पीएम मोदी पहुंचे अबू धाबी, UAE के राष्ट्रपति से की चर्चा, 'अहलान मोदी' कार्यक्रम को करेंगे संबोधित

PM Modi In UAE Visit: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अबू धाबी में आयोजित ‘अहलान मोदी’ कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। इससे पहले पीएम मोदी ने यूएई के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायेद अल नाहयान के साथ विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की।

पीएम मोदी ने UAE के राष्ट्रपति से की कई विषयों पर चर्चा।

PM Modi In UAE Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से दो दिन के संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के दौरे पर हैं। पीएम मोदी के कार्यक्रम के तहत उन्होंने यूएई के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायेद अल नाहयान के साथ विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। मंगलवार को अबू धाबी पहुंचने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जोरदार स्वागत किया गया। पीएम मोदी का स्वागत यूएई के राष्ट्रपति मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान ने किया। दोनों नेताओं ने हाथ मिलाया और एक दूसरे को गले लगाया। प्रधानमंत्री मोदी को गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया।

PM Modi

यूएई के राष्ट्रपति से मुलाकात के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, 'भाई, ये भी खुशी की बात है कि आज हम द्विपक्षीय निवेश संधि पर (हस्ताक्षर) कर रहे हैं... मेरा मानना है कि ये जी20 के लिए बड़ी खबर होगी' भारत और संयुक्त अरब अमीरात इस महत्वपूर्ण दिशा में आगे बढ़ रहे हैं...''
इस बीच, पीएम मोदी 'अहलान मोदी' कार्यक्रम में भारतीय प्रवासियों को संबोधित करने के लिए तैयार हैं। वह बुधवार को अबू धाबी में बीएपीएस हिंदू मंदिर का भी उद्घाटन करेंगे।
End Of Feed