तीन देशों की यात्रा पूरी कर भारत के लिए रवाना हुए पीएम मोदी, कई मायनों में ऐतिहासिक रहा दौरा
विदेश मंत्रालय ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, गुयाना की एक बहुत ही गर्मजोशीपूर्ण और उपयोगी राजकीय यात्रा संपन्न हुई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विमान से नई दिल्ली के लिए रवाना हुए।
पीएम मोदी भारत रवाना
PM Modi Concludes Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुयाना की अपनी यात्रा पूरी करने के बाद स्वदेश के लिए रवाना हो गए हैं। इस यात्रा दौरान उन्होंने भारत-कैरेबियाई समुदाय शिखर सम्मेलन की सह-अध्यक्षता की, द्विपक्षीय वार्ता की और भारतीय समुदाय के साथ बातचीत की। वह नाइजीरिया, ब्राजील और गुयाना की अपनी पांच दिवसीय और तीन देशों की यात्रा के अंतिम चरण में यहां आए थे। गुरुवार को गुयाना से उनके प्रस्थान की घोषणा करते हुए विदेश मंत्रालय ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, गुयाना की एक बहुत ही गर्मजोशीपूर्ण और उपयोगी राजकीय यात्रा संपन्न हुई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विमान से नई दिल्ली के लिए रवाना हुए।
नाइजीरिया से शुरू हुई यात्रा
प्रधानमंत्री रविवार को नाइजीरिया पहुंचे थे, जो 17 वर्षों में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की पश्चिम अफ्रीकी देश की पहली यात्रा है। वहां उन्होंने राष्ट्रपति बोला अहमद टीनुबू के साथ द्विपक्षीय वार्ता की और भारतीय समुदाय से बातचीत की। अपनी यात्रा के दौरान, उन्हें नाइजीरिया के राष्ट्रीय पुरस्कार, ग्रैंड कमांडर ऑफ द ऑर्डर ऑफ़ द नाइजर (जीसीओएन) से सम्मानित किया गया, जिससे वह यह गौरव प्राप्त करने वाले दूसरे विदेशी गणमान्य व्यक्ति बन गए।
जी-20 शिखर सम्मेलन में की शिरकत
नाइजीरिया से मोदी जी20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए ब्राजील गए, जहां उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर सहित वैश्विक नेताओं से मुलाकात की। उन्होंने विश्व के कई अन्य नेताओं के साथ द्विपक्षीय वार्ता की।
फिर प्रधानमंत्री ने गुयाना की यात्रा की, जो 50 से अधिक वर्षों में किसी भारतीय राष्ट्राध्यक्ष की कैरेबियाई राष्ट्र की पहली यात्रा थी। उन्होंने दूसरे भारत-कैरिकॉम शिखर सम्मेलन की सह-अध्यक्षता की जिसमें कैरेबियाई भागीदार देशों के नेताओं ने भाग लिया। अपनी यात्रा के दौरानीपीएम मोदी को गुयाना के राष्ट्रपति इरफान अली द्वारा देश के सर्वोच्च पुरस्कार - 'द ऑर्डर ऑफ एक्सीलेंस' से भी सम्मानित किया गया। उन्होंने गुयाना की संसद के एक विशेष सत्र को भी संबोधित किया और बाद में दिन में यहां एक सामुदायिक कार्यक्रम में भी बात की।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दुनिया (World News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव ...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited