'युद्ध में बच्चों की मौत बहुत पीड़ादायक, बातचीत ही जंग का समाधान', पुतिन से दो टूक बोले PM मोदी

PM Modi Meeting with Vladimir Putin: पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि उन्हें खुशी है कि यूक्रेन युद्ध पर हम खुले दिमाग से बातचीत कर सके और एक दूसरे का सम्मान करते हुए हमने युद्ध पर एक दूसरे के विचारों को सुना।' पीएम मोदी की मंगलवार को पुतिन के साथ द्विपक्षीय बैठक हुई। पीएम ने कहा कि युद्ध का समाधान केवल बातचीत से ही हो सकता है।

मंगलवार को रूस के राष्ट्रपति पुतिन के साथ पीएम मोदी की हुई द्विपक्षीय बैठक।

मुख्य बातें
  • अपने दो दिन के आधिकारिक दौरे पर रूस पहुंचे पीएम मोदी ने भारतीय समुदाय को संबोधित किया
  • पीएम ने कहा कि आज दुनिया भारत की ओर देख रही है, आज भारत की बात सुनी जा रही ह
  • विकास कार्यों का उल्लेख करते हुए पीएम ने कहा कि अगले 10 सालों में भारत तेजी से विकास करेगा

PM Modi Meeting with Vladimir Putin: रूस के अपने के आखिरी दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से रूस-यूक्रेन युद्ध पर सीधी बात की। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि युद्ध किसी समस्या का समाधान नहीं है। युद्ध में निर्दोष बच्चों की मौत होना बहुत पीड़ादायक है। पीएम मोदी ने ये बातें राष्ट्रपति पुतिन के साथ आमने-सामने की बैठक में कहीं। यूक्रेन का दावा है कि रूसी मिसाइल हमले में 37 लोगों की मौत हुई। जान गंवाने वालों में तीन बच्चे भी शामिल हैं। पीएम ने कहा, 'मुझे खुशी है कि यूक्रेन युद्ध पर हम खुले दिमाग से बातचीत कर सके और एक दूसरे का सम्मान करते हुए हमने युद्ध पर एक दूसरे के विचारों को सुना।' पीएम मोदी की मंगलवार को पुतिन के साथ द्विपक्षीय बैठक हुई।

शांति बहाली के लिए भारत सहयोग करने को तैयार-पीएमपीएम ने कहा कि 'चाहे वह जंग हो, संघर्ष हो या आतंकवादी हमला, जब लोगों की मौत होती है तो मानवता में विश्वास करने वाले लोगों को बहुत पीड़ा होती है। लेकिन जब निर्दोष बच्चों का कत्ल होता है या हम उन्हें दम तोड़ते हुए देखते हैं तो हृदय फटने लगता है और इसकी पीड़ा बहुत ज्यादा होती है। हमने इस बारे में आपके साथ चर्चा की है।' प्रधानमंत्री ने पुतिन से कहा कि क्षेत्र में शांति स्थापित करने के लिए भारत हर तरीके से सहयोग करने के लिए तैयार है। उन्होंने कहा, 'मैं आपको और विश्व समुदाय को भरोसा देता हूं कि भारत शांति के पक्ष में है। मेरे मित्र पुतिन ने कल शांति के बारे में बातें कीं, उनकी बातों ने मुझे उम्मीद दी।'

...तो शांति वार्ता सफल नहीं होगी

पीएम ने कहा कि 'एक मित्र' के रूप में वह पुतिन से कई बार यह कह चुके हैं कि शांति ही सबसे बड़ी चीज है। पीएम ने कहा, 'मैं यह भी जानता हूं कि समस्या का समाधान युद्ध के मैदान में नहीं हो सकता। बम, बंदूक और गोलियों के बीच समाधान और शांति वार्ता सफल नहीं होंगे। हम केवल बातचीत के जरिए ही शांति के रास्ते पर बढ़ सकते हैं।'

End Of Feed