PM मोदी ने जमीन पर रखे तिरंगे को उठाकर सम्मान से जेब में रखा, देखें BRICS का ये VIDEO

PM Modi Tiranga Video: दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग शहर में 15वें BRICS सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है. इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल हुए हैं, वहां से उनका एक वीडियो सामने आया है।

pm modi picks up tiranga in BRICS

पीएम मोदी ने तिरंगे को उठाया और अपने पास सम्मान के साथ रख लिया

PM Modi Picks up Tiranga in BRICS: दक्षिण अफ्रीका में ब्रिक्स (BRICS) शिखर सम्मेलन चल रहा है, इस दौरान 23 अगस्त यानी बुधवार को ग्रुप फोटो के समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने जब जमीन पर भारतीय तिरंगे (Tiranga) को देखा तो पीएम मोदी ने तिरंगे को उठाया और अपने पास सम्मान के साथ रख लिया वहीं उनके साथ दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामाफोसा ने भी कुछ ऐसा ही किया।

भारत होगा विश्व का ग्रोथ इंजन, BRICS बिजनेस फोरम में बोले PM Modi

वीडियो में दिख रहा है कि कैसे तिरंगे को देखते ही पीएम मोदी संभल गए कि इस पर कहीं पैर न पड़ जाए और उसके बाद उसे उठाकर अपनी जेब में रख लिया।

दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामाफोसा ने भी यही किया और उन्होंने तिरंगे को उठाकर एक अधिकारी को दे दिया वहीं PM मोदी इसे अपनी जेब में ही रखे रहे।

'पिछले दो दशक में ब्रिक्स के लंबे और शानदार सफर की शुरुआत हुई है'

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने समूह की शिखर बैठक में कहा कि पिछले दो दशक में ब्रिक्स के लंबे और शानदार सफर की शुरुआत हुई है, ब्रिक्स का न्यू डेवलपमेंट बैंक ‘ग्लोबल साउथ’ के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है, रेलवे अनुसंधान नेटवर्क; एमएसएमई, स्टार्ट-अप के बीच सहयोग के क्षेत्रों में भारत द्वारा सुझाये गये उपायों पर महत्वपूर्ण प्रगति हुई है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दुनिया (world News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

रवि वैश्य author

मैं 'Times Now नवभारत' Digital में Assistant Editor के रूप में सेवाएं दे रहा हूं, 'न्यूज़ की दुनिया' या कहें 'खबरों के संसार' में काम करते हुए करीब...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited