VIDEO: PM मोदी को श्रीलंका में दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर, कोलंबो में हुआ भव्य स्वागत
PM Modi Sri Lanka Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी श्रीलंका की तीन दिवसीय यात्रा पर शुक्रवार शाम को कोलंबो पहुंचे। पीएम मोदी का कोलंबो में भव्य स्वागत हुआ, जबकि शनिवार सुबह पीएम मोदी को कोलंबो के स्वतंत्रता चौक पर औपचारिक गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।

पीएम मोदी का तीन दिवसीय श्रीलंका दौरा
PM Modi Sri Lanka Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी श्रीलंका की तीन दिवसीय यात्रा पर शुक्रवार शाम को कोलंबो पहुंचे। पीएम मोदी का कोलंबो में भव्य स्वागत हुआ, जबकि शनिवार सुबह पीएम मोदी को कोलंबो के स्वतंत्रता चौक पर औपचारिक गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। समाचार एजेंसी एएनआई ने कोलंबो के स्वतंत्रता चौक पर हुए आधिकारिक कार्यक्रम का वीडियो जारी किया।
5 मंत्रियों ने की आगवानी
पीएम मोदी की आगवानी के लिए श्रीलंका के विदेश मंत्री विजिता हेराथ, स्वास्थ्य मंत्री नलिंदा जयतिस्सा और मत्स्य पालन मंत्री रामलिंगम चंद्रशेखर सहित पांच शीर्ष मंत्री शुक्रवार की शाम एयरपोर्ट पर मौजूद रहे। प्रधानमंत्री बैंकाक की अपनी यात्रा पूरी करने के बाद श्रीलंका की राजधानी पहुंचे। बैंकाक में उन्होंने बिम्सटेक (बहु-क्षेत्रीय तकनीकी और आर्थिक सहयोग के लिए बंगाल की खाड़ी पहल) के शिखर सम्मेलन में हिस्सा लिया था।
यह भी पढ़ें: खास है PM मोदी की यह श्रीलंका यात्रा, राष्ट्रपति के रूप में पहले विदेशी राष्ट्राध्यक्ष की मेजबानी कर रहे हैं अनुरा
पीएम मोदी आज श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके के साथ व्यापक वार्ता करेंगे। बैठक के बाद भारत और श्रीलंका द्वारा लगभग 10 क्षेत्रों को लेकर सहमति व्यक्त किये जाने की उम्मीद है, जिनमें रक्षा, ऊर्जा सुरक्षा और डिजिटलीकरण के क्षेत्रों में सहयोग को बढ़ावा देना शामिल है।
पीएम मोदी ने दो देशों की यात्रा पर रवाना होने से पहले गुरुवार को एक बयान में कहा था कि हमारे पास ‘साझा भविष्य के लिए साझेदारी को बढ़ावा देने’ के संयुक्त दृष्टिकोण पर हुई प्रगति की समीक्षा करने और हमारे साझा उद्देश्यों को साकार करने के लिए आगे मार्गदर्शन प्रदान करने का अवसर होगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दुनिया (World News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। खबरों की पड़ताल करना इनकी आदतों में शुमार हैं और यह टाइम्स नाउ नवभारत की वेबसाइट क...और देखें

यूक्रेन के पूर्व राष्ट्रपति के सलाहकार रहे एंड्री पोर्टनोव की स्पेन में हत्या, माने जाते थे रूस के करीबी

यूक्रेनी सेना के खदेड़े जाने के बाद पहली बार कुर्स्क पहुंचे पुतिन

ढह रहा है आतंक का साम्राज्य? हाफिज सईद की पाकिस्तान स्थित लश्कर-ए-तैयबा को तीन दिन में 'दो बार झटका'

Pakistan Blast: पाकिस्तान में आत्मघाती हमला, स्कूल बस को उड़ाया, 5 की मौत; 38 घायल

Heart Lamp Banu Mushtaq: कन्नड़ लेखिका बानू मुश्ताक के कहानी संग्रह 'हार्ट लैंप' ने जीता 'अंतरराष्ट्रीय बुकर पुरस्कार'
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited