ये भारत और UAE के रिश्तों का एक आध्यात्मिक प्रतिबिंब- अबु धाबी में UAE के पहले हिंदू मंदिर का उद्घाटन कर बोले PM मोदी

PM Modi UAE Speech: पीएम मोदी ने UAE में अयोध्या में बने राम मंदिर को याद करते हुए कहा कि अभी पिछले महीने ही अयोध्या में भव्य राम मंदिर का सदियों पुराना सपना पूरा हुआ। रामलला अपने भवन में विराजमान हैं!

अबू धाबी में UAE के पहले हिंदू मंदिर का उद्घाटन करने के बाद पीएम मोदी का संबोधन

PM Modi UAE Speech: यूएई के पहले हिंदू मंदिर का उद्घाटन करने के बाद पीएम मोदी ने कहा कि यह मंदिर भारत और यूएई के रिश्तों का एक आध्यात्मिक प्रतिबिंब है। ये भारत और अरब के लोगों के आपसी प्रेम का भी प्रतीक है।

UAE की पहचान में एक और अध्याय- मोदी

अबू धाबी में BAPS हिंदू मंदिर के उद्घाटन पर पीएम मोदी ने कहा, "...यूएई, जो अब तक बुर्ज खलीफा, फ्यूचर म्यूजियम, शेख जायद मस्जिद और अन्य हाई-टेक इमारतों के लिए जाना जाता था, ने अब इसमें एक और सांस्कृतिक अध्याय जोड़ दिया है। मुझे विश्वास है कि आने वाले समय में बड़ी संख्या में श्रद्धालु यहां आएंगे। इससे यूएई आने वाले लोगों की संख्या भी बढ़ेगी और लोगों के बीच संपर्क भी बढ़ेगा। पूरे भारत और लाखों की ओर से दुनिया भर में रहने वाले भारतीयों में से, मैं राष्ट्रपति मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान और यूएई सरकार के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त करता हूं।''

End Of Feed