पीएम मोदी फरवरी में करेंगे फ्रांस का दौरा, AI एक्शन समिट में लेंगे भाग; राष्ट्रपति मैक्रों ने बताया सारा प्लान
PM Modi to attend AI Action Summit in France: पीएम मोदी अगले महीने फ्रांस की राजकीय यात्रा पर आएंगे और यहां होने वाले आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने यह जानकारी दी। मैक्रो ने कहा, 'फ्रांस 11 और 12 फरवरी को एआई शिखर सम्मेलन की मेजबानी करेगा, जो कार्रवाई करने के लिए एक शिखर सम्मेलन है। यह हमें कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) पर चर्चा करने में सक्षम बनाएगा।'
पीएम मोदी और इमैनुएल मैक्रों।
AI Action Summit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10 से 11 फरवरी तक फ्रांस में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) एक्शन समिट में भाग लेंगे, जो यूरोपीय राष्ट्र की एक महत्वपूर्ण यात्रा होगी, शुक्रवार को फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने रॉयटर्स के अनुसार इसकी घोषणा की। उन्होंने कहा, 'प्रधानमंत्री मोदी हमारे देश की राजकीय यात्रा के तुरंत बाद वहां होंगे। यह (एआई शिखर सम्मेलन) हमें सभी शक्तियों, आईईए, अमेरिका, चीन और प्रमुख देशों जैसे... भारत के साथ-साथ खाड़ी देशों के साथ संवाद करने में सक्षम बनाएगा।' फ्रांस के राष्ट्रपति इस सप्ताह की शुरुआत में फ्रांसीसी राजदूतों की एक सभा को संबोधित कर रहे थे।
फ्रांस में AI एक्शन समिट में भाग लेंगे पीएम मोदी
राजदूतों के 30वें सम्मेलन को संबोधित करते हुए राष्ट्रपति मैक्रों ने कहा, 'फ्रांस 10-11 फरवरी को एआई समिट की मेजबानी करेगा। हम इसे एक्शन समिट कहते हैं। यह समिट एआई पर अंतरराष्ट्रीय बातचीत का अवसर प्रदान करेगी। प्रधानमंत्री मोदी हमारे देश में एक प्रमुख यात्रा पर आएंगे, क्योंकि हम एआई पर सभी शक्तियों के साथ बातचीत करना चाहते हैं।'
फ्रांसीसी राष्ट्रपति ने वैश्विक बातचीत के रूप में एआई के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि इसमें अमेरिका, चीन और भारत जैसे देशों के साथ-साथ खाड़ी के देश भी शामिल होंगे, जिनकी एआई प्रौद्योगिकियों के विकास और विनियमन में महत्वपूर्ण भूमिका है।
अमेरिका, चीन और भारत जैसे देशों के बारे में बोले मैक्रों
मैक्रों ने कहा, 'अमेरिका, चीन और भारत जैसे प्रमुख उभरते देशों के साथ-साथ खाड़ी देशों की भी इसमें महत्वपूर्ण भूमिका है।' मैक्रों ने इस बात पर भी प्रकाश डाला कि शिखर सम्मेलन में नवाचार, प्रतिभा और फ्रांस तथा यूरोप को वैश्विक AI परिदृश्य के केंद्र में रखने पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा। उन्होंने कहा, 'उस रूपांतरण से परे, हम नींव के साथ सार्वजनिक हित के लिए जो करना चाहते हैं, वह यह होगा कि... मेरे लिए शिखर सम्मेलन का मूल नवाचार और प्रतिभा को आकर्षित करने की क्षमता और AI लड़ाई के केंद्र में फ्रांस तथा यूरोप को रखना होगा।'
उल्लेखनीय रूप से, फ्रांसीसी प्रेसीडेंसी ने पहले दिसंबर में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एक्शन समिट में भारत के निमंत्रण की पुष्टि की थी, जिसमें भारत को 'बहुत महत्वपूर्ण देश' बताया गया था। शिखर सम्मेलन के बारे में एक प्रेस ब्रीफिंग के दौरान, फ्रांसीसी प्रेसीडेंसी ने घोषणा की कि भारत सहित 90 देशों को भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया है।
'भारत के साथ मिलकर काम कर रहा है फ्रांस'
फ्रांसीसी प्रेसीडेंसी ने कहा, 'हमने भारत को आमंत्रित किया है और शिखर सम्मेलन की तैयारी में भारत के साथ मिलकर काम कर रहे हैं। गलत सूचना और AI का दुरुपयोग ऐसे विषय हैं, जिन पर ध्यान दिया जाएगा।' इसमें कहा गया है, 'भारत एक बहुत ही महत्वपूर्ण देश है, खासकर लोगों के जीवन पर ठोस प्रभाव डालने की इसकी क्षमता के संदर्भ में। हम शिखर सम्मेलन की विभिन्न टीमों में भारत के योगदान की आशा करते हैं।' पेरिस के ग्रैंड पैलेस में फ्रांस द्वारा आयोजित शिखर सम्मेलन में राष्ट्राध्यक्ष और सरकार के प्रमुख, अंतरराष्ट्रीय संगठनों के नेता, बड़ी और छोटी कंपनियों के सीईओ, शिक्षाविदों, गैर सरकारी संगठनों, कलाकारों और नागरिक समाज के सदस्य शामिल होंगे।
इन 5 प्रमुख विषयों पर केंद्रित होगा ये कार्यक्रम
यह कार्यक्रम पांच प्रमुख विषयों पर केंद्रित होगा: एआई में सार्वजनिक हित, कार्य का भविष्य, नवाचार और संस्कृति, एआई में विश्वास और वैश्विक एआई शासन। फ्रांसीसी प्रेसीडेंसी ने गलत सूचना और एआई के दुरुपयोग से संबंधित मुद्दों को संबोधित करने के महत्व पर भी प्रकाश डाला, जो शिखर सम्मेलन की चर्चाओं के लिए केंद्रीय विषय हैं। 10 फरवरी को, राष्ट्राध्यक्षों और सरकारी प्रतिनिधियों सहित विभिन्न हितधारक कई सत्रों में भाग लेंगे। मैक्रोन उस शाम राष्ट्राध्यक्षों और अन्य वीआईपी के लिए औपचारिक रात्रिभोज की मेजबानी करेंगे। 11 फरवरी को, शिखर सम्मेलन में राष्ट्राध्यक्षों के लिए विशेष रूप से समर्पित नेताओं का सत्र होगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दुनिया (World News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
आयुष सिन्हा author
मैं टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) से जुड़ा हुआ हूं। कलम और कागज से लगाव तो बचपन से ही था, जो...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited