23 जून को पीएम मोदी करेंगे अमेरिका में भारतीय समुदाय को संबोधित, जानिए 10 बड़ी बातें

प्रवासी भारतीयों के साथ मोदी का कार्यक्रम "भारत की विकास गाथा" में उनकी भूमिका पर केंद्रित होगा।

PM Modi

PM Modi US Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज चार दिन की यात्रा पर अमेरिका के लिए रवाना हो गए। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और प्रथम महिला जिल बाइडन के निमंत्रण पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21-24 जून तक अमेरिका की यात्रा पर गए हैं। बाइडन दंपति 22 जून को राजकीय रात्रिभोज में मोदी की मेजबानी करेंगे। इस यात्रा में मोदी 22 जून को कांग्रेस के संयुक्त सत्र को भी संबोधित करेंगे। इसके साथ ही वाशिंगटन डीसी में रोनाल्ड रीगन बिल्डिंग और इंटरनेशनल ट्रेड सेंटर में भारतीय समुदाय को भी संबोधित करने का कार्यक्रम है। प्रवासी भारतीयों के साथ मोदी का कार्यक्रम "भारत की विकास गाथा" में उनकी भूमिका पर केंद्रित होगा।

पीएम मोदी के कार्यक्रम की 10 बड़ी बातें

End Of Feed