भारत-आसियान संबंधों की मजबूती के लिए PM ने पेश किया 10 सूत्री प्लान, बोले-एक-दूसरे की एकता-संप्रभुता का सम्मान करें सभी देश

Asean Summit 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘एक्ट ईस्ट’ नीति के एक दशक पूरा होने पर अनेक जन केंद्रित गतिविधियों की घोषणा की जिनमें युवा सम्मेलन, स्टार्टअप उत्सव, ‘हैकाथन’, संगीत उत्सव, आसियान-भारत नेटवर्क ऑफ थिंक टैंक और दिल्ली संवाद शामिल हैं। मोदी ने आसियान-भारत विज्ञान और प्रौद्योगिकी विकास कोष के तहत आसियान-भारत महिला वैज्ञानिक सम्मेलन के आयोजन की भी घोषणा की।

लाओस में आसियान देशों के नेता।

मुख्य बातें
  • आसियान देशों की बैठक के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लाओस में हैं
  • पीएम ने कहा कि आपस में बात और सहयोग करें आसियान के देश
  • मोदी ने कहा कि देशों को एक दूसरे की संप्रभता का सम्मान करना चाहिए
PM Modi in Laos: आसियान और भारत के संबंधों में मजबूती लाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक 10 सूत्रीय प्लान पेश किया है। पीएम ने कहा है कि भारत और आसियान के रिश्तों में मजबूती लाने के लिए इन्हें आपस में संवाद और सहयोग बढ़ाना होगा। यह बात उस समय भी और प्रासंगिक हो जाती है जब दुनिया के कई हिस्सों में युद्ध और तनाव हो। प्रधानमंत्री ने गुरुवार को कहा कि गुट के सभी देशों को एक दूसरे की 'राष्ट्रीय एकता और संप्रभुता' का सम्मान करना चाहिए। पीएम ने यह बातें लाओस की राजधानी वियेनतिआने में भारत-आसियान शिखर सम्मेलन के दौरान कहीं।

यह भारत की और आसियान देशों की सदी-पीएम

मोदी ने कहा कि उन्हें विश्वास है कि 21वीं सदी, जिसे एशियाई सदी भी कहा जाता है, भारत की और आसियान देशों की सदी है। वह आसियान देशों के नेताओं को संबोधित कर रहे थे जिनमें मलेशिया, थाइलैंड, ब्रूनेई, कंबोडिया, इंडोनेशिया, म्यांमा, फिलीपीन, वियतनाम, लाओस और सिंगापुर शामिल हैं।
यहां 21वें भारत-आसियान शिखर सम्मेलन को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि उन्होंने 10 साल पहले ‘एक्ट ईस्ट नीति’ की घोषणा की थी और पिछले दशक में इसने भारत और आसियान देशों के बीच ऐतिहासिक संबंधों को नयी ऊर्जा, दिशा और गति दी है।
End Of Feed