वॉशिंगटन में दिखा 'Modi प्रेम', भारतीयों का जोश हाई, Video बयां कर रहा सबकुछ
प्रधानमंत्री मोदी आज व्हाइट हाउस में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ करेंगे द्विपक्षीय वार्ता, दोनों देशों के बीच होगी ऐतिहासिक डील, ज्वाइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मीडिया के सवालों का जवाब भी देंगे।
- प्रधानमंत्री मोदी के अमेरिकी दौरे का आज दूसरा दिन
- अपने पसंदीदा लीडर मोदी को अपने बीच पाकर भारतीय बहुत खुश हैं
- आज शाम White House में PM Modi का राजकीय सम्मान होगा
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अमेरिका दौरे (PM Modi US Visit) पर भारत और अमेरिकी संबधों की नई इबारत लिख रहे हैं, उनके दौरे को लेकर सभी बेहद उत्साहित हैं, खासतौर पर भारतीय समुदाय (Indians in US) तो बेहद खुश है अपने पसंदीदा लीडर मोदी को अपने बीच पाकर भारतीय बहुत खुश हैं उनका कहना है कि पीएम मोदी ने दुनिया में भारत का मान बढ़ाया है।
Modi अब भी दुनिया के Boss, पॉपुलरिटी में Biden और Sunak जैसे काफी पीछे
इस खास मौके के हर लम्हों को 'टाइम्स नाउ नवभारत चैनल' बेहद गंभीरता से कवर कर रहा है, देखिए 'सुशांत सिन्हा' अमेरिका से Live, अमेरिका का भारतीय समुदाय इस मौके पर क्या कह रहा है जानिए ये सब
पीएम मोदी की एक झलक पाने के लिए लोगों का जमावड़ा
गौर हो कि पीएम मोदी के अमेरिकी दौरे का आज दूसरा दिन है। आज शाम White House में PM Modi का राजकीय सम्मान होगा। जिसको लेकर व्हाइट हाऊस में तैयारियां पूरी कर ली गई है। साथ ही सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किए गए हैं।पीएम मोदी की एक झलक पाने के लिए लोगों का जमावड़ा लगा हुआ है साथ ही लोगों में भारी उत्साह भी है।
PM मोदी के अमेरिकी दौरे पर पाकिस्तान में हलचल, हिना रब्बानी खार ने दी प्रतिक्रिया
'दोनों देशों को ‘कुशल प्रतिभाओं का विकसित करने’ की जरूरत'
वहीं इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने शिक्षा तथा कार्यबल को लेकर भारत और अमेरिका की साझा प्राथमिकताओं को रेखांकित करने के लिए यहां आयोजित एक कार्यक्रम में कहा कि विकास की गति को बनाए रखने के वास्ते दोनों देशों को ‘कुशल प्रतिभाओं का विकसित करने’ की जरूरत है।प्रधानमंत्री मोदी ने बुधवार को नेशनल साइंस फाउंडेशन (एनएसएफ) द्वारा आयोजित ‘स्किलिंग फॉर फ्यूचर इवेंट’ में हिस्सा लिया, जहां उनकी मेजबानी प्रथम महिला जिल बाइडन ने की।
द्विपक्षीय शैक्षणिक आदान-प्रदान और सहयोग की सराहना की
कार्यक्रम समाज में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा तक पहुंच बढ़ाने और उसका विस्तार करने के लिए उच्च शिक्षा संस्थानों में कार्यबल को नए सिरे से विकसित करने पर केंद्रित था।प्रधानमंत्री ने शिक्षा, कौशल तथा नवाचार को बढ़ावा देने के लिए भारत द्वारा उठाए गए कदमों पर प्रकाश डाला। उन्होंने भारत और अमेरिका के अकादमिक और अनुसंधान पारिस्थितिकी प्रणालियों के बीच चल रहे द्विपक्षीय शैक्षणिक आदान-प्रदान और सहयोग की सराहना की।
मोदी ने कहा, 'मैं वास्तव में खुश हूं कि मुझे यहां युवा तथा रचनात्मक सोच वाले लोगों के साथ बातचीत करने का अवसर मिला। भारत एनएसएफ के साथ मिलकर कई परियोजनाओं पर काम कर रहा है। मैं इस कार्यक्रम के आयोजन के लिए प्रथम महिला जिल बाइडन का शुक्रिया अदा करता हूं।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दुनिया (world News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
Israel Attack On Gaza: इजरायल ने गाजा पर किए ताबड़तोड़ हमले, अटैक में अब तक 29 फिलिस्तीनियों की मौत
कछुओं को छिपाकर यात्रा कर रहा था भारतीय नागरिक, सिंगापुर में हुई 16 माह की कैद; जानें पूरा मामला
रूस-यूक्रेन के बीच कब शुरू होगी वार्ता? पोलैंड के प्रधानमंत्री ने दी यह जानकारी
सभी पक्ष आपस में मिलकर निकालें मुद्दों का समाधान, भारत-बांग्लादेश तनाव पर बोला अमेरिका
'जो पिछली सरकार के साथ हुआ, वही इस सरकार के साथ भी होगा'; नेतन्याहू ने ईरान के साथ संबंधों पर सीरिया को चेतावनी दी
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited