PM Modi US Visit: अमेरिका में भारतीयों ने राहुल गांधी को कहा-Pappu! देखें ये Video
PM Modi US Visit Update: संयुक्त राष्ट्र में प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में योग सत्र ने सर्वाधिक देशों से लोगों की भागीदारी के मामले में 'गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड' बनाया है।
न्यूयॉर्क में यूएन हेडक्वॉर्टर पर जबरदस्त माहौल था। योगा डे और साथ में पीएम मोदी...गजब का कॉम्बो बन गया। पहली बार ऐसा हो रहा था कि योगा डे को जिस यूएन से पीएम मोदी ने इंटरनेशनल मान्यता दिलवाई। उसी यूएन के हेडक्वॉर्टर में योगा डे पीएम मोदी के साथ सेलिब्रेट हो रहा था। वहां आए भारतीयों का उत्साह देखा कि वो पीएम मोदी से मिलने के लिए कितने उत्साहित थे।
गौर हो कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नौवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर बुधवार को यहां संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में एक ऐतिहासिक कार्यक्रम का नेतृत्व करते हुए योग को 'विश्वव्यापी' तथा 'कॉपीराइट व पेटेंट' से मुक्त बताया।योग सत्र में इस वैश्विक संस्था (UN) के शीर्ष अधिकारियों, विश्व भर के राजनयिकों और प्रख्यात व्यक्तियों ने हिस्सा लिया।
कार्यक्रम में 135 देशों के नागरिक शामिल हुए।अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और (अमेरिका की) प्रथम महिला जिल बाइडन के निमंत्रण पर मोदी अमेरिका की अपनी राजकीय यात्रा के पहले चरण में न्यूयॉर्क में हैं।
प्रधानमंत्री ने संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय के नॉर्थ लॉन में महात्मा गांधी की आवक्ष प्रतिमा को नमन करने के साथ कार्यक्रम की शुरूआत की। यह प्रतिमा, संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) की भारत की अध्यक्षता के तहत पिछले साल दिसंबर में स्थापित की गई थी। प्रधानमंत्री मोदी ने योग दिवस के अवसर पर, सफेद रंग की एक योग टी-शर्ट और पायजामा पहन रखा था। उन्होंने अपना संबोधन 'नमस्ते' शब्द के साथ शुरू किया और समारोह में शामिल होने के लिए दूर-दूर से यहां आने को लेकर लोगों का आभार जताया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दुनिया (world News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited