PM Modi US Visit: अमेरिका में भारतीयों ने राहुल गांधी को कहा-Pappu! देखें ये Video

PM Modi US Visit Update: संयुक्त राष्ट्र में प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में योग सत्र ने सर्वाधिक देशों से लोगों की भागीदारी के मामले में 'गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड' बनाया है।

न्यूयॉर्क में यूएन हेडक्वॉर्टर पर जबरदस्त माहौल था। योगा डे और साथ में पीएम मोदी...गजब का कॉम्बो बन गया। पहली बार ऐसा हो रहा था कि योगा डे को जिस यूएन से पीएम मोदी ने इंटरनेशनल मान्यता दिलवाई। उसी यूएन के हेडक्वॉर्टर में योगा डे पीएम मोदी के साथ सेलिब्रेट हो रहा था। वहां आए भारतीयों का उत्साह देखा कि वो पीएम मोदी से मिलने के लिए कितने उत्साहित थे।

गौर हो कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नौवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर बुधवार को यहां संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में एक ऐतिहासिक कार्यक्रम का नेतृत्व करते हुए योग को 'विश्वव्यापी' तथा 'कॉपीराइट व पेटेंट' से मुक्त बताया।योग सत्र में इस वैश्विक संस्था (UN) के शीर्ष अधिकारियों, विश्व भर के राजनयिकों और प्रख्यात व्यक्तियों ने हिस्सा लिया।

End Of Feed