PM Modi US Visit: अमेरिका की पहली राजकीय यात्रा पर न्यूयॉर्क पहुंचे पीएम मोदी, वाशिंगटन डीसी में होगी अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन से मुलाकात
PM Modi US Visit: यह पीएम मोदी की अमेरिका की पहली राजकीय यात्रा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पीएम मोदी न्यूयॉर्क में योग कार्यक्रम के समापन के तुरंत बाद वाशिंगटन डीसी के लिए रवाना हो जाएंगे।
अमेरिका पहुंचे पीएम मोदी
पहली राजकीय यात्रा
यह पीएम मोदी की अमेरिका की पहली राजकीय यात्रा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पीएम मोदी योग कार्यक्रम के समापन के तुरंत बाद वाशिंगटन डीसी के लिए रवाना होंगे, जहां अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और प्रथम महिला जिल बाइडेन एक निजी रात्रिभोज की मेजबानी करेंगे।
न्यूयॉर्क में पीएम मोदी का कार्यक्रम
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बुधवार को न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में 9वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर एक अनोखे योग सत्र का नेतृत्व करेंगे। इसमें संयुक्त राष्ट्र के शीर्ष अधिकारी, दुनिया भर के राजदूत और प्रमुख व्यक्ति भाग लेंगे। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और प्रथम महिला जिल बाइडेन के निमंत्रण पर पीएम मोदी अपनी अमेरिकी यात्रा के पहले चरण में न्यूयॉर्क में होंगे।
प्रमुख हस्तियों से मुलाकात
पीएम मोदी मंगलवार को न्यूयॉर्क में विभिन्न क्षेत्रों के दो दर्जन से अधिक विचारकों और विशेषज्ञों से मुलाकात करेंगे। जिनमें नोबेल पुरस्कार विजेता अर्थशास्त्री, कलाकार, वैज्ञानिक, विद्वान, उद्यमी, शिक्षाविद और स्वास्थ्य क्षेत्र के विशेषज्ञ शामिल होंगे। प्रधानमंत्री मोदी टेस्ला और ट्विटर के मालिक एलन मस्क, अंतरिक्ष विज्ञानी और लेखक नील डिग्रेसी टाइसन, नोबेल पुरस्कार विजेता अर्थशास्त्री पॉल रोमर, लेखक निकोलस नासिम तालिब और निवेशक रे डालियो से मुलाकात कर सकते हैं।अधिकारियों के अनुसार जिन अन्य प्रमुख हस्तियों के प्रधानमंत्री से मिलने की संभावना है उनमें फालू शाह, जेफ स्मिथ, माइकल फ्रोमैन, डेनियल रसेल, एलब्रिज कॉल्बी, पीटर एग्रे, स्टीफन क्लास्को और चंद्रिका टंडन शामिल हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दुनिया (world News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited