PM Modi USA Visit: पीएम मोदी अमेरिका के लिए हुए रवाना; क्वाड शिखर सम्मेलन में लेंगे भाग; UN महासभा को करेंगे संबोधित

PM Modi US Visit: PM मोदी शनिवार को संयुक्त राज्य अमेरिका की 3 दिवसीय यात्रा के लिए रवाना हुए इस दौरान वह क्वाड लीडर्स शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे साथ ही वह संयुक्त राष्ट्र महासभा में भविष्य के शिखर सम्मेलन को संबोधित करेंगे।

पीएम मोदी अमेरिका के लिए रवाना

मुख्य बातें
  • क्वाड शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे पीएम मोदी
  • क्वाड में 4 देश आस्ट्रेलिया, भारत, जापान और अमेरिका शामिल
  • क्वाड लीडर्स शिखर सम्मेलन राष्ट्रपति बाइडन के गृहनगर में होगा
PM Modi US Visit: पीएम नरेंद्र मोदी शनिवार को संयुक्त राज्य अमेरिका की 3 दिवसीय यात्रा के लिए रवाना हुए इस दौरान वह क्वाड लीडर्स शिखर सम्मेलन (Quad Summit) में भाग लेंगे साथ ही वह संयुक्त राष्ट्र (UNO) महासभा में भविष्य के शिखर सम्मेलन को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी विलमिंगटन डेलावेयर में छठे क्वाड लीडर्स शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे जिसकी मेजबानी 21 सितंबर को अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन कर रहे हैं। PM मोदी प्रवासी भारतीयों के साथ बातचीत भी करेंगे।
एक्स पर एक पोस्ट में, विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जयसवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छठे क्वाड लीडर्स शिखर सम्मेलन में भाग लेने और संयुक्त राष्ट्र भविष्य के शिखर सम्मेलन को संबोधित करने के लिए यूएसए के लिए रवाना हुए। पीएम मोदी विलमिंगटन, डेलावेयर में छठे क्वाड लीडर्स शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे, जिसकी मेजबानी 21 सितंबर को अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन अपने गृहनगर में कर रहे हैं। भारत 2025 में क्वाड लीडर्स समिट की मेजबानी करेगा। क्वाड में चार देश आस्ट्रेलिया, भारत, जापान और अमेरिका शामिल हैं।
End Of Feed