प्रधानमंत्री मोदी ने स्वीकार की G-20 की अध्यक्षता, समिट में दिखा भारत का रुतबा

PM Modi in G-20 Summit : समिट की अध्यक्षता भारत को मिलने पर प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत अगले जी-20 सम्मेलन का प्रभार संभाल रहा है। इसकी अध्यक्षता भारत को ऐसे समय मिल रही है जब दुनिया भू-राजनीतिक तनाव एवं आर्थिक मंदी से गुजर रही है। दुनिया में खाद्य एवं ऊर्जा की कीमतें बढ़ी हुई हैं।

G-20 Summit : इंडोनेशिया के खुबसूरत शहर बाली में दो दिनों तक चले जी-20 सम्मेलन में भारत की धमक साफ महसूस की गई। दुनिया के विकसित एवं विकासशील देशों के इस संगठन में राष्ट्राध्यक्षों का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ जो केमेस्ट्री सामने आई उससे साफ संकेत मिला कि भारत के प्रति पुराना रवैया बदल चुका है और वैश्विक मुद्दों पर भारतीय रुख एवं नजरिए को गंभीरता से लिया जाने लगा है। जी-20 के समापन समारोह को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने अगले सम्मेलन का खाका खींचते हुए कहा कि यह समिट समावेशी, आकांक्षा से युक्त, निर्णयकारी एवं नतीजे को प्राप्त करने वाला होगा। प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारा अगले साल प्रयास होगा कि जी-20 एक समावेशी कार्ययोजना को गति प्रदान करने में एक प्रमुख कारक बने।

बता दें कि 2023 में जी-20 सम्मेलन की अध्यक्षता भारत को मिली है। पीएम ने मंगलवार को अगले साल होने वाले इस सम्मेलन की अध्यक्षता आधिकारिक रूप से स्वीकार की। प्रधानमंत्री ने कहा कि प्राकृतिक संसाधनों पर नियंत्रण हासिल करने की जो भावना है वह आज संघर्षों को जन्म दे रही है। बिगड़ते पर्यावरण के लिए भी यह सोच प्रमुख रूप से जिम्मेदार है। पीएम ने आगे कहा कि भविष्य में पृथ्वी की सुरक्षा के लिए हमें भरोसेमंद कदम उठाने होंगे। इस दिशा में 'लाइफस्टाइल फॉर इन्वायरमेंट' अभियान बड़ी भूमिका निभा सकता है। इसका उद्देश्य एक स्थायी जीवनशैली को एक जन अभियान की शक्ल देना है।

End Of Feed