'AI का मतलब America-India Relation'... US कांग्रेस में बोले प्रधानमंत्री मोदी

PM Modi US visit: पीएम मोदी ने अमेरिकी कांग्रेस के संयुक्त सत्र को संबोधित करते हुए कहा, पिछले कुछ सालों में AI यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में काफी प्रगति हुई है। साथ ही, दूसरे AI, अमेरिका और भारत में और भी महत्वपूर्ण विकास हुआ है।

पीएम मोदी ने यूएस कांग्रेस के संयुक्त सत्र को संबोधित किया

PM Modi US visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका यात्रा के दौरान यूएस कांग्रेस के संयुक्त सत्र को संबोधित किया। उन्होंने कहा, अमेरिकी कांग्रेस को संबोधित करना एक बड़ा सम्मान है। इस सम्मान के लिए मैं भारत की 1.4 अरब जनता के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त करता हूं। मैं देख रहा हूं कि आप में से लगभग आधे लोग 2016 में यहां थे। मैं दूसरे आधे हिस्से में पुराने दोस्तों और नए दोस्तों का उत्साह भी देख सकता हूं।

पीएम मोदी ने आगे कहा, मैं यहां इस सदी के लिए अपने आह्वान के बारे में बात करने के लिए आया हूं। जिस लंबे रास्त पर हमने यात्रा की है, हमने दोस्ती की परीक्षा दी है। 7 गर्मियों पहले जब मैं यहां आया था तब से बहुत कुछ बदल गया है, लेकिन बहुत कुछ वैसा ही बना हुआ है। जैसे कि भारत और संयुक्त राज्य अमेरिका के बीच दोस्ती को गहरा करने की हमारी प्रतिबद्धता।

AI का मतलब America-India Relation

End of Article
प्रांजुल श्रीवास्तव author

मैं इस वक्त टाइम्स नाउ नवभारत से जुड़ा हुआ हूं। पत्रकारिता के 8 वर्षों के तजुर्बे में मुझे और मेर...और देखें

Follow Us:
End Of Feed