पीएम मोदी ने जेलेंस्की से कीव में की मुलाकात, यूक्रेनी राष्ट्रपति के कंधे पर हाथ रखकर की बात

PM Modi in Ukraine: भारतीय पीएम मोदी और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने एक-दूसरे से मुलाकात की। नरेंद्र मोदी ऐतिहासिक दौरे पर कीव पहुंचे हैं। यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की से वार्ता करेंगे। कीव में 'मार्टिरोलॉजिस्ट' प्रदर्शनी में मोदी और जेलेंस्की एकसाथ नजर आए। मोदी कीव पहुंचे तो वहां मौजूद भारतीय प्रवासियों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।

पीएम मोदी और जेलेंस्की।

Modi Met Zelenskyy: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी युद्धग्रस्त देश यूक्रेन की सात घंटे की यात्रा पर शुक्रवार को राजधानी कीव में हैं। किसी भारतीय प्रधानमंत्री की यूक्रेन की यह पहली यात्रा है। इस दौरान पीएम मोदी ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की से मुलाकात की। दोनों नेताओं ने रूस-यूक्रेन संघर्ष के शांतिपूर्ण समाधान पर बातचीत की।

जेलेंस्की के कंधे पर पीएम मोदी का हाथ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की कीव में 'मार्टिरोलॉजिस्ट' प्रदर्शनी में एकसाथ नजर आए। तस्वीरों में देखा जा सकता है कि दोनों ही बड़ी गंभीरता पूर्वक बात कर रहे हैं और पीएम मोदी ने इस दौरान जेलेंस्की के कंधे पर अपना हाथ रखा था।

एकांत में करेंगे प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता

मोदी जेलेंस्की के साथ एकांत में और फिर प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता करेंगे, जिसमें रूस-यूक्रेन संघर्ष का बातचीत के जरिए समाधान निकालने के तरीकों पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा। यह वार्ता ऐसे समय में हो रही है जब यूक्रेन ने हाल ही में रूसी क्षेत्र में आक्रामक सैन्य अभियान चला रखा है।
End Of Feed