PM Modi in Kuwait: दो दिवसीय यात्रा पर कुवैत पहुंचे पीएम मोदी, 43 साल बाद हुआ ऐसा; जानें क्या है पूरा कार्यक्रम

Narendra Modi arrives Kuwait: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कुवैत की दो दिवसीय यात्रा पर हैं। मोदी ऐसे समय में कुवैत की यात्रा कर रहे हैं जब दो सप्ताह पहले सीरिया में राष्ट्रपति बशर अल-असद के शासन का पतन हो गया और गाजा में इजराइल के हमले जारी हैं। यात्रा के दौरान मोदी कुवैत के नेतृत्व के साथ चर्चा करेंगे।

पीएम मोदी पहुंचे कुवैत।

World News: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार को दो दिवसीय यात्रा पर कुवैत पहुंचे, जहां वह कुवैती नेताओं के साथ बातचीत और भारतीय प्रवासियों से मुलाकात करेंगे। मोदी कुवैत के अमीर शेख मिशअल अल-अहमद अल-जबर अल-सबा के निमंत्रण पर कुवैत पहुंचे हैं। 43 वर्ष बाद किसी भी भारतीय प्रधानमंत्री की कुवैत की यह पहली यात्रा है। यात्रा के दौरान मोदी कुवैत के नेतृत्व के साथ चर्चा करेंगे और भारतीय समुदाय से मुलाकात करेंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय यात्रा पर पहुंचे कुवैत

पीएम मोदी कुवैत सिटी के एक होटल में पहुंचने पर भारतीय प्रवासियों ने उनका अभिवादन किया और उनसे बातचीत की। प्रधानमंत्री मोदी कुवैत राज्य के अमीर शेख मेशल अल-अहमद अल-जबर अल-सबाह के निमंत्रण पर कुवैत की 2 दिवसीय यात्रा पर हैं। यह 43 वर्षों में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की कुवैत की पहली यात्रा है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुवैत सिटी में कलाकारों का प्रदर्शन देखा।

End Of Feed