ब्रूनेई पहुंचते ही PM Modi ने बना डाला रिकॉर्ड, यहां पहुंचने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री

PM Narendra Modi Brunei Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यह ऐतिहासिक यात्रा भारत और ब्रुनेई के बीच राजनयिक संबंधों की स्थापना की 40वीं वर्षगांठ के अवसर पर हो रही है। इस यात्रा के दौरान दोनों देशों के बीच रक्षा सहयोग, व्यापार और निवेश, ऊर्जा, अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी, स्वास्थ्य सहयोग, क्षमता निर्माण जैसे मुद्दों पर चर्चा होगी।

ब्रूनेई पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी।

PM Narendra Modi Brunei Visit: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मंगलवार को दो देशों की अपनी यात्रा के पहले चरण में ब्रुनेई पहुंचे। यह किसी भारतीय प्रधानमंत्री की ब्रूनेई की पहली द्विपक्षीय यात्रा है। पीएम मोदी के ब्रूनेई पहुंचने पर विदेश मंत्रालय ने बताया क प्रधानमंत्री की यह ऐतिहासिक यात्रा भारत और ब्रुनेई के बीच राजनयिक संबंधों की स्थापना की 40वीं वर्षगांठ के अवसर पर हो रही है। बंदर सेरी बेगवान पहुंचने पर प्रधानमंत्री का औपचारिक स्वागत किया गया और ब्रुनेई के क्राउन प्रिंस और प्रधानमंत्री कार्यालय में वरिष्ठ मंत्री, महामहिम राजकुमार हाजी अल-मुहतादी बिल्लाह ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।

बता दें, पीएम मोदी यात्रा के दौरा ब्रूनेईके शीर्ष नेतृत्व के साथ वार्ता करेंगे और द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ावा देने के तरीकों पर चर्चा करेंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि वह दोनों देशों के बीच ऐतिहासिक संबंधों को नयी ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए सुल्तान हाजी हसनल बोलकिया और शाही परिवार के अन्य सदस्यों के साथ अपनी बैठकों को लेकर उत्सुक हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने दोनों देशों की अपनी तीन दिवसीय यात्रा शुरू करते हुए ब्रुनेई दारुस्सलाम के साथ भारत के ऐतिहासिक संबंधों को आगे बढ़ाने तथा सिंगापुर के साथ अपनी रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने के प्रति विश्वास व्यक्त किया।

पीएम मोदी ने जारी किया था बयान

पीएम मोदी ने प्रस्थान से पहले नयी दिल्ली में जारी एक बयान में कहा, आज, मैं ब्रुनेई दारुस्सलाम की पहली द्विपक्षीय यात्रा पर जा रहा हूं। जैसा कि हम अपने राजनयिक संबंधों के 40 वर्षों का जश्न मना रहे हैं, मैं सुल्तान हाजी हसनल बोल्किया और शाही परिवार के अन्य सदस्यों के साथ अपनी बैठकों की प्रतीक्षा कर रहा हूं। ताकि हमारे ऐतिहासिक संबंधों को नयी ऊंचाइयों तक ले जाया जा सके।

End Of Feed