'PM Modi का हाथ पकड़कर घर ले गए बाइडन...' दोनों नेताओं के बीच हुई द्विपक्षीय वार्ता, कई मुद्दों पर हुई चर्चा

PM Modi Joe Biden Bilateral Talks: डेलावेयर के विलमिंगटन में स्थित बाइडन ने अपने आवास पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत किया और दोनों नेता एक दूसरे से गले मिले। इसके बाद जो बाइडन पीएम मोदी का हाथ पकड़कर उन्हें अपने घर के अंदर लेकर गए जहां द्विपक्षीय वार्ता हुई।

पीएम मोदी-जो बाइडन के बीच हुई द्विपक्षीय वार्ता।

PM Modi Joe Biden Bilateral Talks: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन से मुलाकात की। इस दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति ने गर्मजोशी से पीएम मोदी का स्वागत किया। दोनों नेताओं ने भारत-अमेरिका साझेदारी को इतिहास में किसी भी समय की तुलना में अधिक मजबूत, घनिष्ठ और सर्वाधिक गतिशील बताया। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने बताया कि अमेरिका में क्वाड शिखर सम्मेलन के इतर मिले दोनों नेताओं ने आपसी हित के क्षेत्रों में द्विपक्षीय साझेदारी को और गहरा करने के तरीकों पर चर्चा की। उन्होंने कहा, नेताओं ने हिंद-प्रशांत क्षेत्र सहित वैश्विक और क्षेत्रीय मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान किया।
इस मुलाकात को लेकर प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से भी जानकारी दी गई है। एक्स हैंडल पर मुलाकात की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, पीएम नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने डेलावेयर में द्विपक्षीय वार्ता की। चर्चा आपसी हितों के क्षेत्रों में भारत-अमेरिका साझेदारी को मजबूत करने पर केंद्रित थी। दोनों नेताओं ने इंडो-पैसिफिक क्षेत्र के साथ-साथ वैश्विक मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान किया।

पीएम मोदी का हाथ पकड़कर घर ले गए बाइडन

डेलावेयर के विलमिंगटन में स्थित बाइडन ने अपने आवास पर मोदी का स्वागत किया और दोनों नेता एक दूसरे से गले मिले। इसके बाद बाइडन मोदी का हाथ पकड़कर उन्हें अपने घर के अंदर लेकर गए जहां द्विपक्षीय वार्ता हुई। बाइडन ने एक्स पर कहा, भारत के साथ अमेरिका की साझेदारी इतिहास में किसी भी समय की तुलना में अधिक मजबूत, घनिष्ठ और अधिक गतिशील है। प्रधानमंत्री मोदी के साथ जब भी हम बैठते हैं, मैं सहयोग के नए क्षेत्रों को खोजने की हमारी क्षमता से बहुत प्रसन्न होता हूं। आज भी कुछ अलग नहीं था।
End Of Feed