G-20 समिट से इतर वैश्विक नेताओं के साथ PM मोदी की बैठकें, आपसी सहयोग को बेहतर बनाने पर दिया जोर
PM Modi at G-20: ब्राजील में G-20 समिट से इतर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ब्रिटेन, इटली, इंडोनेशिया और पुर्तगाल के राष्ट्राध्यक्षों के साथ द्विपक्षीय बैठकें की हैं। इन नेताओं के साथ अपनी मुलाकात के बारे में पीएम ने कहा कि इन बैठकों में आपसी कारोबार, सुरक्षा और सहयोग के अन्य क्षेत्रों को बेहतर बनाने पर चर्चा हुई।
जी-20 सम्मिट में वैश्विक नेताओं से मिलते पीएम मोदी।
PM Modi at G-20: ब्राजील में G-20 समिट से इतर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ब्रिटेन, इटली, इंडोनेशिया और पुर्तगाल के राष्ट्राध्यक्षों के साथ द्विपक्षीय बैठकें की हैं। इन नेताओं के साथ अपनी मुलाकात के बारे में पीएम ने कहा कि इन बैठकों में आपसी कारोबार, सुरक्षा और सहयोग के अन्य क्षेत्रों को बेहतर बनाने पर चर्चा हुई। सम्मेलन से इतर ब्रिटेन के पीएम कीर स्टार्मर, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों, इटली की पीएम जॉर्जिया मेलोनी, नॉर्वे के पीएम जोनस गहर स्टोर, पुर्तगाल के पीएम लुईस मॉन्टेग्रो और इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रराबोवो सुबैंतो के साथ द्विपक्षीय बैठक की।
इंडोनेशिया के राष्ट्रपति के साथ द्विपक्षीय बैठक
इन बैठकों के बारे में पीएम ने जानकारी देते हुए X पर अपने पोस्ट में कहा, 'ब्राजील में जी-20 सम्मिट के दौरान राष्ट्रपति प्राबोवो सुबैंतो से मिलकर खुशी हुई। हम भारत-इंडोनेशिया राजनयिक संबंधों के 70 साल का जश्न मना रहे हैं, ऐसे में यह साल खास है। हमारी बातचीत व्यापार, सुरक्षा, स्वास्थ्य, फॉर्मास्युटिकल और अन्य क्षेत्रों में संबंधों को बेहतर बनाने पर हुई।' पीएम मोदी की पुर्तगाल के पीएम लुईस मोंटेनेग्रो के साथ भी बैठक हुई। इस मुलाकात के बारे में प्रधानमंत्री ने कहा कि रिनेवेबल एनर्जी एवं ग्रीन हाइड्रोजन जैसे क्षेत्रों में आपसी सहयोग और बढ़ाने को लेकर दोनों देशों ने संभावनाओं की तलाश की।
पुर्तगाल के पीएम से प्रधानमंत्री की मुलाकात
पुर्तगाल के पीएम के साथ हुई मुलाकात के बारे में पीएम मोदी ने कहा कि लुईस मोंटेनेग्रो के साथ हुई बैठक बहुत अच्छी रही। पुर्तगाल के साथ भारत के साथ दीर्घकालिक एवं मजबूत संबंध हैं। हमारी बातचीत अपनी आर्थिक भागीदारी को और गति देने पर हुई। हमने रक्षा सहयोग, लोगों के बीच संपर्क बढ़ाने पर भी बात की। इनके अलावा पीएम ने जी-20 समिट से इतर स्पेन के राष्ट्रपति पेड्रो सांचेज से भी मुलाकात की।
ब्राजील की अध्यक्षता में समूह द्वारा आगे बढ़ाने की सराहना
इन नेताओं से मुलाकात से पहले जी-20 शिखर सम्मेलन के पहले दिन अपने संबोधन में मोदी ने पिछले वर्ष नई दिल्ली में आयोजित शिखर सम्मेलन में लिये गए ‘जन-केंद्रित निर्णयों’को ब्राजील की अध्यक्षता में समूह द्वारा आगे बढ़ाने की सराहना की। मोदी ने कहा कि भारत में पिछले साल आयोजित जी-20 का विषय ‘एक पृथ्वी, एक परिवार, एक भविष्य’इस शिखर सम्मेलन में भी उतना ही प्रासंगिक है, जितना कि पिछले वर्ष था। रियो डी जेनेरियो के आधुनिक कला संग्रहालय में दो-दिवसीय शिखर सम्मेलन में अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन, मोदी, चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री किअर स्टॉर्मर समेत अन्य नेताओं ने शिरकत की।
‘ग्लोबल साउथ’ के देश सबसे अधिक प्रभावित-पीएम
उन्होंने कहा कि नयी दिल्ली में जी-20 शिखर सम्मेलन में लिये गए जन-केंद्रित निर्णयों को ब्राजील की अध्यक्षता के दौरान आगे बढ़ाया गया है।
मोदी ने कहा, ‘मैं यह कहना चाहूंगा कि वैश्विक संघर्षों के कारण खाद्य, ईंधन और उर्वरक संकट से ‘ग्लोबल साउथ’ के देश सबसे अधिक प्रभावित हैं।’उन्होंने कहा, ‘इसलिए हमारी चर्चा तभी सफल हो सकती है जब हम ‘ग्लोबल साउथ’ की चुनौतियों और प्राथमिकताओं को ध्यान में रखें।’’
‘ग्लोबल साउथ’ का आशय कमजोर या विकासशील देशों से है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दुनिया (World News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
आलोक कुमार राव author
करीब 20 सालों से पत्रकारिता के पेशे में काम करते हुए प्रिंट, एजेंसी, टेलीविजन, डिजिटल के अनुभव ने...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited