ब्राजील पहुंचे पीएम मोदी, लोगों ने किया जोरदार स्वागत; G20 नेताओं के 19वें शिखर सम्मेलन में लेंगे भाग

Modi in Brazil: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ब्राजील के रियो डी जेनेरियो पहुंचे। तीन देशों की अपनी यात्रा के दूसरे चरण में प्रधानमंत्री मोदी ब्राजील में 18 और 19 नवंबर को होने वाले 19वें जी-20 नेताओं के शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे। तीन देशों की यात्रा के पहले चरण में इससे पहले वो नाइजीरिया गए थे।

G20 नेताओं के 19वें शिखर सम्मेलन में भाग लेने ब्राजील पहुंचे पीएम मोदी।

PM Modi lands in Rio de Janeiro, Brazil: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को नाइजीरिया की अपनी पहली यात्रा पूरी करने के बाद अब सोमवार की सुबह ब्राजील पहुंच गए हैं। वो यहां जी-20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए पहुंचे हैं। प्रधानमंत्री मोदी तीन देशों की अपनी यात्रा के दूसरे चरण में ब्राजील में 18 और 19 नवंबर को होने वाले 19वें जी20 नेताओं के शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे।

भारतीय समुदाय के लोगों ने पीएम मोदी का किया जोरदार स्वागत

रियो डी जेनेरियो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत करने के लिए ब्राजील में भारतीय प्रवासी समुदाय के सदस्य बड़ी संख्या में एक होटल के बाहर एकत्र हुए। उन्होंने पीएम मोदी का जोरदार स्वागत किया। ब्राजील में भारतीय समुदाय के एक सदस्य ने कहा, "उनसे व्यक्तिगत रूप से मिलना सम्मान की बात है...यह हमारे लिए गर्व का क्षण है।"

ब्राजील में भारतीय समुदाय की एक सदस्य रीमा ने कहा, "मैं यहां आकर बहुत उत्साहित हूं, मुझे हमारे प्रधानमंत्री पर गर्व है, वे पहले प्रधानमंत्रियों में से एक हैं जिन्होंने बड़ी लड़ाई लड़ी है...उन्होंने देश को दूसरे स्तर पर पहुंचाया है।" ब्राजील में भारतीय समुदाय के एक सदस्य प्रदीप धोटे ने कहा, "हम यहां खास तौर पर प्रधानमंत्री मोदी से मिलने आए हैं। हम बहुत उत्साहित हैं...ब्राजील में भी उन्हें वैसा ही स्वागत मिलना चाहिए जैसा उन्हें हर जगह मिलता है..."

End Of Feed