पेरिस में 100 साल की होने वाली चार्लोट चोपिन से मिले पीएम मोदी, 50 की उम्र से करती हैं योगा

Narendra Modi France Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फ्रांस दौरे पर पेरिस में प्रमुख हस्तियों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने करीब 100 साल की योगा (Yoga) प्रैक्टिशनर चार्लोट चोपिन (Charlotte Chopin) से भी मुलाकात की। वह 50 साल से योगाभ्यास कर रही हैं।

पेरिस में योगा प्रैक्टिशनर चार्लोट चोपिन से मिले पीएम मोदी

Narendra Modi France Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फ्रांस दौरे पर हैं। वे बैस्टिल दिवस परेड में राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों के साथ विशिष्ट अतिथि के तौर पर शामिल हुए। इसके बाद उन्होंने पेरिस में प्रतिष्ठित हस्तियों से मुलाकात की। इसी क्रम में उन्होंने 100 साल की होने वाली योगा (Yoga) प्रैक्टिशनर चार्लोट चोपिन से भी मुलाकात की। पीएम मोदी ने कहा कि पेरिस में मुझे उल्लेखनीय चार्लोट चोपिन (Charlotte Chopin) से मिलने का अवसर मिला। उन्होंने 50 साल की उम्र में योगाभ्यास करना शुरू किया था। वह जल्द ही सौ साल की होने वाली हैं लेकिन योग और फिटनेस के प्रति उनका जुनून पिछले कुछ वर्षों में बढ़ता ही गया है। इनके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पेरिस में चैनल की वैश्विक सीईओ लीना नायर, एयरोस्पेस इंजीनियर और पायलट थॉमस पेस्केट से मुलाकात की। पीएम ने कहा कि चैनल की ग्लोबल सीईओ लीना नायर से मुलाकात हुई। भारतीय मूल के किसी व्यक्ति से मिलना हमेशा खुशी की बात होती है जिसने विश्व मंच पर अपनी छाप छोड़ी है। कारीगरों के बीच कौशल विकास को और बढ़ावा देने और खादी को और अधिक लोकप्रिय बनाने के तरीकों पर हमारी अच्छी बातचीत हुई।

संबंधित खबरें

ये भी पढ़ें- फ्रांस में भी पीएम मोदी का बजा डंका, राष्ट्रपति मैक्रॉन बोले- आपका स्वागत करके गर्व महसूस कर रहा हूं

संबंधित खबरें

इससे पहले पीएम मोदी बैस्टिल दिवस परेड पर फ्रांसीसी लड़ाकू विमानों के साथ भारतीय वायुसेना (आईएएफ) के राफेल लड़ाकू विमान भी फ्लाईपास्ट में शामिल हुए। प्रधानमंत्री मोदी ने ‘मार्च-पास्ट’ की तस्वीरों के साथ ट्वीट किया कि बैस्टिल दिवस के इस ऐतिहासिक मौके पर पेरिस में परेड में शामिल हुआ। गर्मजोशी से किये गये स्वागत और सम्मान के लिए मैं हृदय से आभार व्यक्त करता हूं। मोदी ने ट्वीट किया कि भारत, सदियों पुराने अपने मूल्यों से प्रेरित होकर, हमारे ग्रह को शांतिपूर्ण, समृद्ध और सतत बनाने की खातिर हरसंभव प्रयास करने के लिए प्रतिबद्ध है। भारत के 1.4 अरब लोग एक मजबूत और विश्वसनीय भागीदार होने के लिए हमेशा फ्रांस के आभारी रहेंगे। यह संबंध और भी मजबूत हों।

संबंधित खबरें
End Of Feed