PM Modi Australia Speech: 'C,D,E पर आधारित भारत-ऑस्ट्रेलिया संबंध', याद की लखनऊ की चाट, जानें पीएम मोदी के संबोधन की 10 बड़ी बातें
PM Modi Australia Speech Key Hghlights: पीएम मोदी अपनी 6 दिवसीय यात्रा के अंतिम चरण में ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर हैं, उन्होंने सिडनी में भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित करते कई विषयों को समाहित किया, जानें स्पीच की अहम बातें
प्रधानमंत्री मोदी ने सिडनी में प्रवासी भारतीयों को संबोधित किया
PM Modi Sydney
ये भी पढ़ें-
प्रधानमंत्री मोदी ने सिडनी के एक उपनगर 'लिटिल इंडिया' के शिलान्यास में सहयोग के लिए अपने ऑस्ट्रेलियाई समकक्ष को धन्यवाद कहा वहीं
सिडनी में प्रवासियों के कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि दुनिया की सबसे बड़ी 'टैलेंट फैक्ट्री' भारत में है।
जानें सिडनी में पीएम मोदी की स्पीच की खास बातें (PM Modi Australia Speech Key Hghlights)-
- पीएम मोदी ने अपना संबोधन शुरू करते हुए कहा कि 2014 में आया था तो आपसे एक वादा किया था। वादा ये था कि आपको फिर से एक भारतीय पीएम के लिए 28 साल इंतजार नहीं करना होगा। मैं अकेला नहीं आया हूं, पीएम अल्बनीज भी मेरे साथ आए हैं।
- पीएम मोदी ने 'नमस्ते ऑस्ट्रेलिया' से अपना संबोधन शुरू किया। उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई पीएम को अपना 'दोस्त' बताया। इससे पहले ऑस्ट्रेलियाई पीएम ने पीएम मोदी को 'बॉस' बताते हुए उनका स्वागत किया। पीएम मोदी ने कहा , 'थैंक्यू, माई फ्रेंड एंथनी'
- पीएम मोदी ने कहा, 'एक समय था जब कहा जाता था कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के संबंधों को तीन C डिफाइन करते हैं। कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और करी। फिर कहा गया कि ये तीन D पर आधारित हैं। डेमोक्रेसी, डायस्पोरा और दोस्ती। कुछ लोगों ने इसे तीन E पर आधारित पर बताया। एनर्जी, इकोनॉमी और एजुकेशन।
- पीएम मोदी ने कहा- दिल्ली स्ट्रीट, बॉम्बे स्ट्रीट कश्मीर रेवेन्यू, मालवा रेवेन्यू जैसे कितनी ही सड़कें ऑस्ट्रेलिया में आपको भारत से जोड़े रखती है। ग्रेटर सिडनी में तो इंडिया परेड भी शुरू होने जा रही है।
- पीएम मोदी बोले- पैरामाटा स्क्वॉयर किसी के लिए परमात्मा चौक बन जाता है, बिगरम स्ट्रीट विक्रम स्ट्रीट के रूप में मशहूर हो जाती है और हैरिस पार्क कई लोगों के लिए हरीश पार्क हो जाता है।
- पीएम नरेंद्र मोदी ने स्ट्रेलिया के सिडनी में भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित करते हुए भारतीय खाने का जमकर जिक्र किया, पीएम नरेंद्र मोदी ने आज सिडनी में लखनऊ की चाट से लेकर जयपुर की जलेबी का जिक्र किया।
- पीएम मोदी ने कहा कि जब चाट की बात चली है तो लखनऊ का नाम आना तो स्वभाविक ही है। मैंने सुना है कि सिडनी के पास लखनऊ नाम की जगह भी है। लेकिन मुझे पता नहीं वहां भी चाट मिलती है या नहीं। यहां भी दिल्ली के पास लखनऊ के लोग होंगे ही हैं। क्या बात है हैं, वाह।
- पीएम ने कहा कि ये ऑस्ट्रेलिया की खासियत ही है कि यहां पैरामाटा स्क्वॉयर परमात्मा चौक बन जाता है। उन्होंने स्टेडियम में बैठे भारतीयों से ऑस्ट्रेलिया के पीएम एंथनी अल्बनीज को भी भारतीय व्यंजन खिलाने का आग्रह किया।
- पीएम मोदी ने कहा, 'हमारे क्रिकेट के रिश्तों को भी 75 साल पूरे हो गए हैं। क्रिकेट के मैदान पर मुकाबला जितना रोचक होता है, उतनी ही गहरी हमारी दोस्ती है। उन्होंने कहा, 'हम सिर्फ सुख के नहीं दुख के साथी भी हैं। पिछले साल जब शेन वॉर्न का निधन हुआ तो भारत ने भी शोक मनाया। यह ऐसा था जैसा हमने किसी अपने को खोया है।'
- पीएम मोदी ने कहा, 'हमारे बीच भौगोलिक दूरी भले है लेकिन हिंद महासागर हमें आपस में जोड़ता है। हमारी जीवनशैली भले अलग हो लेकिन अब योग भी हमें जोड़ता है। क्रिकेट से हम तो पहले से जुड़े हैं लेकिन अब टेनिस और फिल्में भी हमें जोड़ रही हैं। हमारा खाना बनाने का तरीका भले अलग हो लेकिन अब मास्टरशेफ हमें जोड़ता है।
- पीएम मोदी ने कहा, 'आपका सपना होगा कि आपका देश भारत एक विकसित देश बने। यह मेरा भी सपना है। यह 140 करोड़ भारतीयों का सपना है। भारत के पास सामर्थ्य और संसाधनों की कमी नहीं है। आज दुनिया की सबसे बड़ी और सबसे युवा टैलेंट फैक्ट्री जिस देश में है, वह है-भारत। कोरोना की वैश्विक महामारी में जिस देश ने दुनिया का सबसे तेज टीकाकरण कार्यक्रम चलाया, वह देश है- भारत।
गिनाईं भारत की उपलब्धियां-
पीएम मोदी ने कहा कि आज जो देश दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था है, वह है-भारत। आज जो देश दुनिया में नंबर स्मार्टफोन डेटा कंज्यूमर है, वह देश है- भारत। आज जो देश दुग्ध उत्पादन के मामले में दुनिया में नंबर-1 है, वह देश है- भारत। आज हमारा विदेशी मुद्रा भंडार नई ऊंचाइयों छू रहा है। आपको याद होगा जब मैं 2014 में यहां आया था तो मैंने आपसे एक सपना साझा किया था। मेरा सपना था कि भारत में गरीब से गरीब का अपना बैंक खाता हो। आपको गर्व होगा दोस्तों, पिछले 9 साल में हमने करीब 50 करोड़ भारतीयों के बैंक अकाउंट खोले हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दुनिया (world News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
मैं 'Times Now नवभारत' Digital में Assistant Editor के रूप में सेवाएं दे रहा हूं, 'न्यूज़ की दुनिया' या कहें 'खबरों के संसार' में काम करते हुए करीब...और देखें
इजरायल-हमास ने युद्धविराम समझौते पर आया ट्रंप का रिएक्शन, बोले- ये कायम नहीं रखा तो...
वाशिंगटन डीसी में ट्रम्प के शपथ ग्रहण समारोह से पहले हजारों लोगों ने किया विरोध प्रदर्शन, टेस्ला के मालिक Elon Musk के खिलाफ भी लगे नारे
नाइजीरिया में बड़ा हादसा, टैंकर में विस्फोट से 70 लोगों की मौत; कई घायल
राष्ट्रपति बनने के बाद भारत आ सकते हैं डोनाल्ड ट्रंप, चीन पर अतिरिक्त शुल्क लगाने की दी थी चेतावनी
दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यून गिरफ्तार, महाभियोग के बीच कोर्ट से लगा बड़ा झटका
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited