प्रधानमंत्री मोदी 21 सितंबर से अमेरिका का तीन दिवसीय दौरा करेंगे, क्वाड बैठक में लेंगे हिस्सा

PM Modi US Visit: विदेश मंत्रालय ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21 सितंबर को डेलवेयर के विलमिंगटन में क्वाड लीडर्स समिट में शामिल होंगे। इसकी मेजबानी अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन करेंगे। वह 23 सितंबर को संयुक्त राष्ट्र महासभा में समिट ऑफ द फ्यूचर को संबोधित करेंगे।

21 सितंबर से तीन दिवसीय अमेरिका दौरा करेंगे पीएम मोदी।

PM Modi US Visit: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वार्षिक क्वाड शिखर बैठक में शामिल होने और संयुक्त राष्ट्र महासभा में समिट ऑफ द फ्यूचर को संबोधित करने के लिए 21 सितंबर से अमेरिका का तीन दिवसीय दौरा करेंगे। विदेश मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि मोदी 22 सितंबर को न्यूयॉर्क में भारतीय समुदाय के लोगों को भी संबोधित करेंगे।

विदेश मंत्रालय ने प्रधानमंत्री की यात्रा की घोषणा करते हुए कहा कि मोदी 21 सितंबर को डेलवेयर के विलमिंगटन में क्वाड लीडर्स समिट में शामिल होंगे, जिसकी मेजबानी अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन करेंगे। इसमें आस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज और उनके जापानी समकक्ष फुमियो किशिदा भी शामिल होंगे। इस साल क्वाड शिखर बैठक की मेजबानी करने की बारी भारत की थी। लेकिन वाशिंगटन के अनुरोध के बाद, भारत अगले साल शिखर बैठक की मेजबानी के लिए सहमत हो गया।

समिट ऑफ द फ्यूचर को संबोधित करेंगे पीएम मोदी

End Of Feed