जापान से सीधे पापुआ न्यू गिनी के दौरे पर पीएम मोदी, चीन में खलबली! पापुआ के प्रधानमंत्री करेंगे अगवानी

PM Modi Papua New Guinea visit : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ग्रुप ऑफ सेवन (जी7) शिखर सम्मेलन भाग लेने के बाद ऑस्ट्रेलिया के पास पापुआ न्यू गिनी पहुंच रहे हैं। इस देश पर चीन का प्रभाव है। इसलिए पीएम मोदी की यात्रा से चीन में खलबली मच सकती है।

PM Narendra Modi Visits Papua New Guinea

पीएम मोदी का पापुआ न्यू गिनी दौरा

PM Modi Papua New Guinea visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ग्रुप ऑफ सेवन (जी7) शिखर सम्मेलन भाग लेने के बाद अपनी यात्रा के दूसरे चरण में पापुआ न्यू गिनी पहुंचने वाले हैं। पीएम मोदी के पोर्ट मोरेस्बी पहुंचने पर पापुआ न्यू गिनी के पीएम द्वारा अगवानी की जाएगी, जहां उनका पूर्ण औपचारिक स्वागत किया जाएगा। ऑस्ट्रेलिया के पास पापुआ न्यू गिनी एक छोटा देश है। इसकी आबादी 1.5 करोड़ है। यह देश सोना, तांबा जैसे संसाधनों से समृद्ध है। यहां पर चीन काफी निवेश कर रखा है। इसलिए पीएम नरेंद्र मोदी के दौरे चीन परेशान हो सकता है। पीएम मोदी आज ही पापुआ न्यू गिनी के पोर्ट मोरेस्बी पहुंचने वाले हैं। पापुआ न्यू गिनी में, वह सोमवार को प्रधानमंत्री जेम्स मारापे के साथ संयुक्त रूप से फोरम फॉर इंडिया पैसिफिक आइलैंड्स कोऑपरेशन (FIPIC) के तीसरे शिखर सम्मेलन की मेजबानी करेंगे। इस यात्रा से पहले पीएम मोदी ने कहा था कि मैं प्रशांत द्वीपीय देशों के नेताओं के साथ जलवायु परिवर्तन और सतत विकास, क्षमता निर्माण और प्रशिक्षण, स्वास्थ्य कल्याण और बुनियादी ढांचों के आर्थिक विकास जैसे मुद्दों पर बातचीत के लिए उत्सुक हूं। मोदी की पापुआ न्यू गिनी की यात्रा किसी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली यात्रा है।

इसलिए पीएम मोदी के दौरे से परेशान होगा चीन

चीन अपनी विस्तारवादी नीति के लिए जाना जाता है। दूसरे देशों में अक्सर दखल देता रहता है। कई देशों को वह आर्थिक गुलाम बना चुका है। श्रीलंका की हालत किसी से छुपी हुई नहीं है। भारतीय सीमा पर भी वह हरकतें करता रहता है लेकिन भारत हमेशा मुहंतोड़ जवाब देता है। चीन का प्रभाव पापुआ न्यू गिनी में बढ़ रहा है। इससे पूरे हिंद प्रशांत क्षेत्र के लिए सुरक्षा के लिहाज से खरतनाक है। चीन ने अपने 'बेल्ट एंड रोड इनिशिएटिव' के जरिये यहां निवेश कर रखा है। पापुआ न्यू गिनी सोना, तांबा जैसे समृद्ध संसाधनों वाला देश है। इस पर चीन ने निगाह गड़ाई हुई है। चीन और पापुआ के बीच मुक्त व्यापार समझौता भी हुआ है। ऐसे पीएम मोदी की पापुआ न्यू गिनी यात्रा चीन को परेशान कर सकता है। क्योंकि चीन नहीं चाहता है कोई दूसरा देश इसे देश के साथ संबंध बेहतर करे।

ये भी पढ़ें- जो बाइडेन ने पीएम मोदी से कहा आप का ऑटोग्राफ चाहिए, यही तो बदलता भारत है

फिजी यात्रा के दौरान FIPIC का किया था लॉन्च

पापुआ न्यू गिनी में पीएम मोदी सोमवार को प्रधान मंत्री जेम्स मारापे के साथ संयुक्त रूप से फोरम फॉर इंडिया पैसिफिक आइलैंड्स कोऑपरेशन (FIPIC) के तीसरे शिखर सम्मेलन की मेजबानी करेंगे। मोदी ने पहले कहा था कि मैं आभारी हूं कि सभी 14 प्रशांत द्वीप देशों (पीआईसी) ने इस महत्वपूर्ण शिखर सम्मेलन (FIPIC) में भाग लेने के निमंत्रण को स्वीकार कर लिया है। FIPIC को 2014 में उनकी फिजी यात्रा के दौरान लॉन्च किया गया था।

यात्रा के तीसरे चरण में ऑस्ट्रेलिया जाएंगे जाएंगे पीएम मोदी

पीएम मोदी यात्रा के तीसरे और अंतिम चरण में मोदी 22 से 24 मई तक ऑस्ट्रेलिया जाएंगे। ऑस्ट्रेलिया की अपनी यात्रा पर, प्रधानमंत्री अपने ऑस्ट्रेलियाई समकक्ष अल्बनीस से मुलाकात करेंगे। वह ऑस्ट्रेलियाई सीईओ और व्यापार जगत के नेताओं के साथ भी बातचीत करेंगे और सिडनी में एक विशेष कार्यक्रम में भारतीय समुदाय से मिलेंगे।

जी7 समिट में विश्व के ताकवर नेताओं से मिले पीएम मोदी

पीएम मोदी ने जापान में जी7 समिट के दौरान विश्व के ताकवर देशों के नेता से मुलाकात की। कई वैश्विक मुद्दों पर चर्चा की। जी7 अमेरिका, फ्रांस, ब्रिटेन, इटली, जर्मनी, कनाडा और जापान का ग्रुप है। इसमें भारत आमंत्रित देश है। जापानी समकक्ष फुमियो किशिदा के निमंत्रण के बाद जी7 शिखर सम्मेलन में तीन सत्रों में भाग लेने के लिए मोदी शुक्रवार को हिरोशिमा पहुंचे थे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दुनिया (world News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

रामानुज सिंह author

रामानुज सिंह अगस्त 2017 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। यहां वे असिस्टेंट एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं। वह बिजनेस टीम में ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited