Video : पाक सेना को सरेंडर कराने के लिए दस्तावेज तैयार कर ले भारत, PoK के एक्टिविस्ट ने कही बड़ी बात
Amjad Ayub Mirza News: डॉ. अमजद अयूब मिर्जा का कहना है कि पाकिस्तान के हालात बदतर हो गए हैं। कश्मीर और गिलगित-बाल्टिस्तान में लोगों के पास खाने-पीने की चीजें नहीं हैं। हालात 1971 जैसे बन गए हैं। पाकिस्तान की सेना पीओके पर शासन करने में असमर्थ है इसलिए उसे अब सरेंडर कर देना चाहिए।
Amjad Ayub Mirza : पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर को स्वतंत्र कराने के लिए वर्षों से मुहिम चलाने वाले एक्टिविस्ट डॉ. अमजद अयूब मिर्जा ने बड़ा बयान दिया है। रिपोर्टों के मुताबिक उन्होंने कहा है कि समय आ गया है जब भारत को आगे आना चाहिए और पाक सेना के लिए एक और इंस्ट्रूमेंट ऑफ सरेंडर तैयार करना चाहिए। मिर्जा ने कहा कि पाक अधिकृत कश्मीर में भुखमरी के हालात हैं और लोग मर रहे हैं। मिर्जा ब्रिटेन में रहते हैं और बीते कुछ दिनों से वह पाकिस्तान पर तीखे हमले कर रहे हैं। मिर्जा का कहना है कि पाकिस्तान के हालात बदतर हो गए हैं। कश्मीर और गिलगित-बाल्टिस्तान में लोगों के पास खाने-पीने की चीजें नहीं हैं। हालात 1971 जैसे बन गए हैं। पाकिस्तान की सेना पीओके पर शासन करने में असमर्थ है इसलिए उसे अब सरेंडर कर देना चाहिए।
पाकिस्तानी हुक्मरानों के खिलाफ प्रदर्शनबता दें कि बढ़ी हुई महंगाई और खाने-पीने की वस्तुओं कमी को लेकर पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के लोग सड़कों पर आ गए हैं। राजधानी मुजफ्फराबाद से लेकर पीओके के सभी शहरों एवं कस्बों में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। लोगों ने पाकिस्तानी हुक्मरानों के खिलाफ नारेबाजी की है। लोगों का कहना है कि उन्हें आटा और खाने-पीने की चीजें नहीं मिल पा रही हैं। लोगों ने स्थानीय अधिकारियों पर कालाबाजारी करने का आरोप लगाया है। लोग कह रहे हैं कि ट्रकों पर खाद्य-सामग्री की जो बोरियां आ रही हैं, उसे बदला जा रहा है। लोगों ने सड़कों पर टायर जलाकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दुनिया (world News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited