कश्मीर मामले पर PoK एक्टिविस्ट ने ब्रिटिश पार्लियामेंट में पाकिस्तान को धोया, कहा- विवाद में पाक कोई पार्टी नहीं
पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) के राजनीतिक कार्यकर्ता प्रोफेसर सज्जाद रजा ने गुरुवार को ब्रिटिश संसद में कहा कि पाकिस्तान जम्मू-कश्मीर विवाद में वैध पक्ष नहीं है।
प्रोफेसर सज्जाद राजा कश्मीर मामले पर अपनी बात रखते हुए
कश्मीर मामले पर पाकिस्तान का साथ उसके अपने ही छोड़ने लगे हैं। जिस कश्मीर के एक हिस्से पर पाकिस्तान ने कब्जा कर रखा है, वहां (PoK) के लोग पाकिस्तान के खिलाफ अब अंतर्राष्ट्रीय मंचों पर बोलने लगे हैं। पीओके के एक्टिविस्ट प्रोफेसर सज्जाद रजा ने ब्रिटिश संसद में पाकिस्तान को जमकर धोया है।
ये भी पढ़ें- दूसरी शादी पर सख्त असम सरकार, बोले CM हिमंता बिस्वा सरमा- सरकारी कर्मचारियों को सेकंड मैरिज के लिए लेनी होगी अनुमति
'जानवरों जैसा व्यवहार'
पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) के राजनीतिक कार्यकर्ता प्रोफेसर सज्जाद राजा ने गुरुवार को ब्रिटिश संसद में कहा कि पाकिस्तान जम्मू-कश्मीर विवाद में वैध पक्ष नहीं है। उन्होंने कहा कि पीओके में लोगों के साथ जानवरों जैसा व्यवहार किया जा रहा है और उन्हें जम्मू-कश्मीर में मिलने वाली सुविधाओं का अधिकार है। सज्जाद राजा और अन्य वक्ता ब्रिटिश संसद में 26 अक्टूबर, 1947 को तत्कालीन रियासत के भारत में विलय की 76वीं वर्षगांठ की पूर्व संध्या पर, जम्मू और कश्मीर दिवस के अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम में भाग ले रहे थे। सज्जाद राजा पीओके की नेशनल इक्वेलिटी पार्टी से हैं।
पाकिस्तान पक्ष नहीं
सज्जाद राजा ने ब्रिटिश संसद में कही गई बात को शेयर करते हुए एक्स पर कहा- "मैंने बहुत स्पष्ट रूप से और बिना किसी अस्पष्टता के सांसदों और अन्य गणमान्य व्यक्तियों को यह स्पष्ट कर दिया कि पाकिस्तान जम्मू-कश्मीर के विवाद में एक वैध पक्ष नहीं है। विवाद में केवल दो पक्ष हैं, जम्मू-कश्मीर के लोग और भारत।"
अंग्रेजों को भी दिखाया आइना
सज्जाद राजा की पोस्ट में कहा गया, "मैंने सांसदों से यह भी कहा कि हम, पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू-कश्मीर के लोग, 1947 में ब्रिटिश सरकार द्वारा की गई गलतियों के कारण अभी भी पीड़ित हैं और बिना किसी अधिकार के रहने को मजबूर हैं।"
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दुनिया (world News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited