पाकिस्तान: इमरान समर्थकों और पुलिस के बीच झड़प, एक पुलिसकर्मी की मौत, 70 घायल, कई बंधक

पाकिस्तान के इस्लामाबाद में हजारों लोगों ने पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की रिहाई के लिए रैली निकाली। सोमवार को झड़पों में कम से कम एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई और दर्जनों घायल हो गए।

इमरान की इस्लामाबाद रैली में जमकर हिंसा

Imran Supporters Rally in Islamabad: पाकिस्तान में पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की बुलाई रैली में जमकर हिंसा हुई है। पंजाब सरकार ने सोमवार को बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के समर्थकों और प्रदर्शनकारियों को इस्लामाबाद पहुंचने से रोकने के लिए तैनात सुरक्षाकर्मियों के बीच हुई झड़प में एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई और 70 लोग घायल हो गए। पंजाब के सूचना मंत्री आजमा बुखारी ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि इस्लामाबाद के रास्ते में पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के समर्थकों और पुलिस के बीच हुई झड़प के बाद कई पुलिसकर्मियों को बंधक बना लिया गया।

इमरान खान की रिहाई के लिए रैली

पाकिस्तान के इस्लामाबाद में हजारों लोगों ने पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की रिहाई के लिए रैली निकाली। सोमवार को झड़पों में कम से कम एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई और दर्जनों घायल हो गए। हजारों की संख्या में पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के प्रदर्शनकारियों ने पार्टी संस्थापक खान के आह्वान पर राष्ट्रीय राजधानी में प्रवेश किया। पिछले साल अगस्त से जेल में बंद 72 वर्षीय पूर्व प्रधानमंत्री इमरान ने 13 नवंबर को 24 नवंबर के दिन देशव्यापी विरोध प्रदर्शन के लिए अंतिम आह्वान का ऐलान किया था। उन्होंने चुराए गए जनादेश, लोगों की अन्यायपूर्ण गिरफ्तारी और 26वें संशोधन के पारित होने की निंदा की। उन्होंने कहा कि इसने तानाशाही शासन को मजबूत किया है।

अमेरिका ने दी नसीहत

वहीं, अमेरिका ने पाकिस्तानी अधिकारियों से मानवाधिकारों और मौलिक स्वतंत्रता का सम्मान करने और देश के कानूनों का सम्मान सुनिश्चित करने का आह्वान किया है। अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने सोमवार को अपने दैनिक संवाददाता सम्मेलन में कहा, पाकिस्तान और दुनिया भर में हम अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता, शांतिपूर्ण सभा और संगठन का समर्थन करते हैं। हम प्रदर्शनकारियों से शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन करने और हिंसा से दूर रहने का आह्वान करते हैं। उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा, साथ ही हम पाकिस्तानी अधिकारियों से मानवाधिकारों और मौलिक स्वतंत्रताओं का सम्मान करने और कानून और व्यवस्था बनाए रखने के लिए काम करते समय पाकिस्तान के कानूनों और संविधान का सम्मान सुनिश्चित करने का आह्वान करते हैं।

End Of Feed