Polio case in Pakistan: इस इलाके में पोलियो का मामला आया सामने, हड़कंप

Polio case in Pakistan: पोलियो के खिलाफ वैश्विक स्तर पर मुहिम जारी है। लेकिन पाकिस्तान के खैबर पख्तुनवा प्रांत में पोलियो का केस आने के बाद प्रशासनिक मशीनरी पर सवाल उठ खड़े हुए हैं।

Polio case in Pakistan: इस इलाके में पोलियो का मामला आया सामने, हड़कंप

Polio case in Pakistan: पाकिस्तान में 2023 में पोलियो का पहला मामला दर्ज किया गया है। खैबर पख्तूनख्वा के बन्नू जिले में तीन साल का बच्चा इस गंभीर बीमारी का शिकार पाया गया है। शनिवार को मीडिया में आई एक खबर में यह जानकारी दी गई है।‘डॉन’ समाचार पत्र की खबर के अनुसार, यह मामला ऐसे समय में सामने आया है, जब फ्रांसीसी एजेंसी फॉर डेवलपमेंट (FAD) और बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन (BMGF) के प्रतिनिधिमंडल इस बीमारी को खत्म करने के प्रयासों का विश्लेषण करने के लिए पाकिस्तान में हैं।

2023 में यह पहला केस

पाकिस्तान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि एफएडी और बीएमजीएफ प्रतिनिधिमंडलों ने संघीय स्वास्थ्य मंत्री अब्दुल कादिर पटेल से मुलाकात कर पोलियो उन्मूलन पर ध्यान देने के साथ-साथ सामाजिक सुरक्षा व स्वास्थ्य में सहयोग के तरीकों पर चर्चा की।पोलियो के लिए राष्ट्रीय आपात अभियान केंद्र (एनईओसी) के प्रमुख डॉ. शहजाद बेग ने कहा कि यह पता लगाने के लिए जांच चल रही है कि क्या बच्चे को टीका लगाया गया था या माता-पिता ने टीकाकरण से इनकार कर दिया था।डॉ. बेग ने ‘डॉन’ को बताया, “हालांकि, यह स्पष्ट है कि बच्चे को पूरी तरह से सुरक्षित नहीं किया गया था और यही कारण है कि वायरस ने उस पर हमला किया। उन्होंने कहा कि इस वर्ष देश में दर्ज पोलियो का यह पहला मामला है।

2022 में पोलियो के ज्यादा केस आए

एनईओसी प्रमुख ने कहा, “डेरा इस्माइल खान, लक्की मरवत, टांक, बन्नू, दक्षिण वजीरिस्तान और उत्तरी वजीरिस्तान सहित दक्षिणी खैबर पख्तूनख्वा (केपी) में सात जिले हैं, जहां पोलियो के मामले सामने आते हैं। टीकाकरण अभियान में (इन क्षेत्रों) पर सख्ती से ध्यान देने की जरूरत है।”यह क्षेत्र 2022 में पोलियो का केंद्र रहा था। पिछले साल सभी 20 मामले दक्षिणी खैबर पख्तूनख्वा के जिलों में दर्ज किए गए थे। इनमें से 17 उत्तरी वजीरिस्तान से, दो लक्की मरवत से और एक दक्षिण वजीरिस्तान से थे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दुनिया (world News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited