एक बार फिर गिरे पोप फ्रांसिस, हाथ में लगी चोट, महीने में दूसरी बार हुए चोटिल
वेटिकन के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा कि पोप फ्रांसिस का हाथ नहीं टूटा है लेकिन एहतियात के तौर पर उसे स्लिंग पहनाया गया है।
पोप फ्रांसिस
Pope falls and hurts his arm- पोप फ्रांसिस गुरुवार को गिर गए और उनके हाथ में चोट लग गई। वेटिकन ने कहा कि एक महीने के भीतर एक बार फिर गिरने के कारण उनके हाथ में चोट आई है। इससे पहले हुए हादसे में पोप की ठुड्डी पर गंभीर चोट लग गई थी। वेटिकन के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा कि पोप फ्रांसिस का हाथ नहीं टूटा है लेकिन एहतियात के तौर पर उसे स्लिंग पहनाया गया है।
7 दिसंबर को पोप गिर गए थे जिससे उनकी ठुड्डी पर जोर से झटका लगा था और उन्हें गंभीर चोट आई थीं। 88 वर्षीय पोप स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे हैं और अक्सर उन्हें व्हीलचेयर का इस्तेमाल करना पड़ता है।
पोप फ्रांसिस अस्वस्थ
पूर्व पोप बेनेडिक्ट XVI ने 2013 में गिरते स्वास्थ्य का हवाला देते हुए पोप का पद छोड़ दिया था, जिसके बाद फ्रांसिस को पोप बनाया गया था। अब पोप फ्रांसिस भी अस्वस्थ चल रहे हैं जिसके बाद कयास है कि वह भी अपना पद छोड़ सकते हैं। हाल के वर्षों में पोप के स्वास्थ्य में काफी गिरावट आई है। साल 2022 से वे घुटने के दर्द और बार-बार होने वाले साइटिका या तंत्रिका तंत्र संबंधी दर्द के चलते वह व्हीलचेयर पर निर्भर हैं। पोप फ्रांसिस को विमान में चढ़ने के लिए भी लिफ्ट का इस्तेमाल करना पड़ता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दुनिया (World News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव हासिल किया। कई मीडिया संस्थानों में मिले अनुभव ने ...और देखें
क्या बराक मिशेल ओबामा का होगा तलाक? अमेरिका के इस बड़े समारोह से हुईं दूर मिशेल, तैर रहीं अफवाहें
अलग-थलग पड़ चुके ट्रूडो ने चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया, राजनीति से संन्यास भी ले सकते हैं
गाजा के साथ सीजफायर समझौता अभी पूरा नहीं, नेतन्याहू ने डील को बता दिया अधूरा; समझिए क्या है पूरा मामला
Israel-Hamas War: विश्व ने ली सुकून की सांस, गाजा संघर्ष विराम समझौता रविवार से होगा लागू
किस ओर जा रहा बांग्लादेश...आयोग ने संविधान से धर्मनिरपेक्षता, समाजवाद को हटाने का दिया सुझाव
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited