Porn:'बड़ी संख्या में नन और पादरी भी देखते हैं पोर्न', धर्मगुरु पोप फ्रांसिस का 'सनसनीखेज खुलासा'
nuns and priests watch porn: ईसाई समुदाय के सबसे धर्मगुरु पोप फ्रांसिस ने कहा है कि pornography का प्रभाव बहुत ज्यादा बढ़ गया है।
ईसाई समुदाय के सबसे धर्मगुरु पोप फ्रांसिस
पोर्नोग्राफी के (pornography) के प्रभाव की चपेट में कई पादरी और नन भी हैं, ये सनसनीखेज खुलासा ईसाई समुदाय के सबसे धर्मगुरु पोप फ्रांसिस ने किया है, उन्होंने इस सच्चाई को दुनिया के सामने स्वीकार किया है उन्होंने माना कि पोर्नोग्राफी का प्रभाव इतना ज्यादा बढ़ गया है कि कई पादरी और नन भी इसकी जद में हैं।
बीबीसी की एक रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ है, बीबीसी से डिजिटल और सोशल मीडिया के सर्वोत्तम इस्तेमाल के विषय पर वेटिकन सिटी में आयोजित एक कार्यक्रम में सवालों के जवाब देते हुए पोप फ्रांसिस ने ऐसा कहा।
वेटिकन में एक सत्र के दौरान पोप फ्रांसिस ने पुजारियों और ननों को पोर्नोग्राफी देखने से जुड़े खतरों के बारे में चेतावनी देते हुए कहा, 'यह न केवल पादरियों के दिल को कमजोर (weakens the priestly heart) करता है' बल्कि 'शैतानों को प्रवेश (devils to enter) करने की अनुमति देता है।' पोप ने बताया कि सोशल मीडिया पर कैसे नेविगेट (navigate) किया जाए और डिजिटल दुनिया का कुशलतापूर्वक उपयोग करके और उस पर ज्यादा समय बर्बाद न करने के लिए।
'इसे अपने फोन से हटा दें, ताकि आपके हाथ में प्रलोभन न आए।'
सोशल और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र के बारे में पोप ने कहा, 'अगर इन पर समय बिताना भी है तो कम से कम समय बिताएं जो दिनभर जीसस की शरण में होने की बात करते हैं वह यह पोर्न जानकारी नहीं ले सकते हैं।' 'शुद्ध हृदय, जिसे यीशु हर दिन प्राप्त करता है, यह अश्लील जानकारी प्राप्त नहीं कर सकता है," उन्होंने कहा उन्होंने समूह को सलाह दी कि 'इसे अपने फोन से हटा दें, ताकि आपके हाथ में प्रलोभन न आए।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दुनिया (world News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
टाइम्स नाउ नवभारत author
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited