ब्रिटेन में गहराया बिजली संकट, इस सर्दी करना पड़ सकता ब्लैकआउट का सामना

Power crisis deepens in Britain: बिजली संकट या ब्लैकआउट की खबर पाकिस्तान, श्रीलंका या अफ़ग़ानिस्तान जैसे देशों से आना स्वाभाविक है, लेकिन बिजली संकट का डर अब ब्रिटेन को भी सताने लगा है।

प्रतीकात्मक फोटो

मुख्य बातें

यूके समेत यूरोप के कई ऐसे देश हैं जो रूसी गैस आयात पर प्रतिबंधों के कारण गैस की कमी का सामना कर रहे हैं

यूरोप में कड़ाके की ठंड पड़ती है, जिसके कारण बिजली का उपयोग अधिक बढ़ जाता है, इसी बीच ब्रिटेन के बिजली और प्राकृतिक गैस नेटवर्क की प्रबंधन करने वाली कंपनी ने लोगों को चेतावनी दी है कि इस सर्दी ब्लैकआउट का सामना करना पड़ सकता है, जिसके कारण ब्रिटेन के लोग अभी से तयारियों मे जुट गए हैं।

ब्रिटेन के नैशनल ग्रिड के बॉस जॉन पेटीग्रेव ने एक अखबार से बात करते हुए इस बात की चेतावनी दी है कि इस सर्दी गैस स्टॉक कम होने पर जनवरी से घंटों के ब्लैकआउट देखे जा सकते हैं। हालांकि जॉन पेटीग्रेव ने ये भी कहा कि ब्लैकआउट की स्थिति तब आएगी जब ब्रिटेन नए साल के लिए यूरोप से पर्याप्त गैस लेने में विफल रहेगा।

क्या है बिजली संकट की वजह?

End Of Feed