10 लाख से ज्यादा आबादी अंधेरे में जीने की मजबूर, रूस ने ऊर्जा प्रतिष्ठानों पर किए 200 से ज्यादा हमले! कब थमेगा युद्ध?
Russia-Ukraine War: रूस ने यूक्रेन के ऊर्जा प्रतिष्ठानों को निशाना बनाते हुए गुरुवार को 200 से ज्यादा मिसाइल और ड्रोन से हमले किए। यूक्रेन ने दावा किया कि इन हमलों के कारण देशभर में 10 लाख से ज्यादा आबादी बिजली से वंचित है। यूक्रेन के अधिकारियों ने हाल में कहा था कि रूस ठंड के मौसम से पहले ऊर्जा संयंत्रों को निशाना बनाने के लिए क्रूज और बैलिस्टिक मिसाइलों का भंडार जमा कर रहा है।
रूस-यूक्रेन युद्ध
- हजार दिनों से जारी है दोनों के बीच युद्ध।
- ऊर्जा प्रतिष्ठानों को निशाना बना रहा रूस: यूक्रेन।
- जेलेंस्की ने पश्चिमी देशों से मांगी सैन्य सहायता।
Russia-Ukraine War: रूस ने यूक्रेन के ऊर्जा प्रतिष्ठानों को निशाना बनाते हुए गुरुवार को 200 से ज्यादा मिसाइल और ड्रोन से हमले किए। इन हमलों के कारण देशभर में 10 लाख से ज्यादा आबादी बिजली से वंचित है। यूक्रेन के अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
दो सप्ताह से भी कम समय में यूक्रेन के ऊर्जा प्रतिष्ठानों पर रूस के दूसरे बड़े हवाई हमले से यह आशंका बढ़ गई है कि रूस का इरादा सर्दी से पहले यूक्रेन की ऊर्जा उत्पादन क्षमता को तहस-नहस करना है।
ऊर्जा प्रतिष्ठानों पर हो रहे हमले
यूक्रेन के ऊर्जा मंत्री हर्मन हालुशेंको ने फेसबुक पर एक पोस्ट में कहा कि पूरे यूक्रेन में ऊर्जा प्रतिष्ठानों पर हमले हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि पूरे देश में बिजली आपूर्ति बंद की जा रही है।
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने कहा कि कुछ क्षेत्रों में कलस्टर हथियारों से लैस कलिब्र क्रूज मिसाइलों ने नागरिक ठिकानों को निशाना बनाया। कलस्टर हथियार एक बड़े क्षेत्र में कई छोटे बम छोड़ते हैं, जिससे वे हमले के दौरान और उसके बाद नागरिकों के लिए खतरनाक हो जाते हैं।
यह भी पढ़ें: रूस का सबसे बड़ा ड्रोन हमला, यूक्रेन पर एक साथ दागे 188 Drone; मची तबाही
क्या मिसाइलों का भंडा जमा कर रहा रूस?
यूक्रेन के अधिकारियों ने हाल में कहा था कि रूस ठंड के मौसम से पहले ऊर्जा संयंत्रों को निशाना बनाने के लिए क्रूज और बैलिस्टिक मिसाइलों का भंडार जमा कर रहा है।
रूस के साथ लगभग तीन साल से जारी युद्ध के दौरान यूक्रेन का करीब आधा ऊर्जा बुनियादी ढांचा नष्ट हो गया है, और बिजली की आपूर्ति में लगातार कटौती आम बात है। यूक्रेन के पश्चिमी सहयोगियों ने वायु रक्षा प्रणालियों और पुनर्निर्माण के लिए धन के साथ यूक्रेन को बिजली उत्पादन की रक्षा करने में मदद करने की मांग की है। कीव, खारकीव, रिव्ने, खमेलनित्सकी, लुत्स्क समेत मध्य और पश्चिमी यूक्रेन के कई शहरों में धमाके होने की जानकारी मिली है।
जेलेंस्की की पश्चिमी देशों से अपील
जेलेंस्की ने पश्चिमी देशों से वादा किए गए वायु रक्षा हथियारों की आपूर्ति में तेजी लाने का आग्रह किया। अतीत में यूक्रेनी अधिकारियों ने शिकायत की है कि सैन्य सहायता आने में देरी हो रही है। जेलेंस्की ने सोशल मीडिया 'टेलीग्राम' पर कहा कि इस तरह के प्रत्येक हमले से यह साबित होता है कि यूक्रेन में अब वायु रक्षा प्रणालियों की आवश्यकता है।
यूक्रेन के राष्ट्रपति कार्यालय के प्रमुख एंड्री यरमक ने 'टेलीग्राम' पर एक पोस्ट में कहा कि रूस ने ठंड के मौसम में यूक्रेनी बुनियादी ढांचे और लोगों को नुकसान पहुंचाने के लिए ताबड़तोड़ हमले किए हैं। उन्होंने लिखा कि उत्तर कोरिया समेत रूस के पागल सहयोगियों ने उसकी मदद की।
यह भी पढ़ें: सैनिकों के बदले उत्तर कोरिया को एयर डिफेंस मिसाइलें भेज रहा रूस, दक्षिण कोरिया का बड़ा दावा
रूस को उत्तर कोरिया दे रहा सैन्य सहयोग
पश्चिमी देशों और दक्षिण कोरिया का कहना है कि हाल के महीनों में उत्तर कोरिया ने रूस के लिए अपने सैन्य सहयोग को बढ़ा दिया है।
पश्चिमी यूक्रेन में ल्वीव क्षेत्र के प्रमुख मैक्सिम कोजित्स्की ने कहा कि हमले के कारण पांच लाख से ज्यादा घरों में बिजली नहीं है। उत्तर-पश्चिमी रिव्ने क्षेत्र के गवर्नर ओलेक्सांद्र कोवल के अनुसार, हमले के कारण क्षेत्र में 280,000 से अधिक घरों में बिजली नहीं है। प्रभावित क्षेत्रों में पानी की आपूर्ति भी बाधित रही। सीमावर्ती वोलिन क्षेत्र के प्रमुख इवान रुडनीत्स्की ने कहा कि हमलों से प्रभावित बिजली आपूर्ति के कारण 215,000 घरों में बिजली नहीं है।
(इनपुट: भाषा)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दुनिया (World News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। खबरों की पड़ताल करना इनकी आदतों में शुमार हैं और यह टाइम्स नाउ नवभारत की वेबसाइट क...और देखें
Iran Attack: तेहरान में सुप्रीम कोर्ट के पास आतंकी हमला, 2 जजों की मौत, हमलावर ने खुद को मारी गोली
साउथ सूडान में बिगड़े हालात, लूटपाट और हिंसा की बढ़ी घटनाएं; देशभर में रात्रि कर्फ्यू लागू
Alexei Navalny के 3 वकीलों को रूस में सुनाई गई सजा, कोर्ट ने चरमपंथी समूह से जुड़े होने का ठहराया दोषी
बंधकों की बुरी हालत के अंदेशे के बीच वापसी का इंतजार कर रहा इजराइल, अक्तूबर 2023 में हुए थे 250 लोग अगवा
बांग्लादेश: पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना का बड़ा आरोप, कहा- मेरी और शेख रेहाना की हत्या की रची गई थी साजिश
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited