शरीफ भाइयों की मुश्किलें बढ़ाएंगे इमरान-बिलावल? नवाज के आते ही बदलने लगे सियासी समीकरण

Pakistan News : पीपीपी ने कहा है कि चुनाव में सभी दलों को समान अवसर मिलना चाहिए। इस बयान का पीटीआई ने स्वागत किया है। इमरान की पार्टी के नेताओं ने दोनों दलों के बीच गठबंधन की संभावनाओं से इंकार नहीं किया है। चुनाव में गठबंधन का दायरा बढ़ाने के लिए पीटीआई अन्य दलों के साथ भी संपर्क कर रही है।

पाकिस्तान में आने वाले महीनों में आम चुनाव होंगे।

Pakistan News : नवाज शरीफ के पाकिस्तान पहुंचते ही यहां सियासी समीकरण बदलने लगे हैं। इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ (पीटीआई) और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) की नेताओं ने संकेत दिए हैं कि आगामी चुनाव में पीएमएल-एन का मुकाबला करने के लिए दोनों दल साथ आ सकते हैं। जेल में बंद इमरान खान और पीटीआई को लेकर बिलावल भुट्टो के बयान इस ओर इशारा करते हैं। रिपोर्टों की मानें तो पीटीआई के नेताओं ने हाल में पीपीपी के नेताओं से मुलाकात की है। राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि चुनाव में पीटीआई-पीपीपी में गठबंधन होने पर पीएमएल-एन की मुश्किलें बढ़ सकती हैं।

पीटीआई के नेताओं ने की फजलुर रहमान से मुलाकात

पीपीपी ने कहा है कि चुनाव में सभी दलों को समान अवसर मिलना चाहिए। इस बयान का पीटीआई ने स्वागत किया है। इमरान की पार्टी के नेताओं ने दोनों दलों के बीच गठबंधन की संभावनाओं से इंकार नहीं किया है। चुनाव में गठबंधन का दायरा बढ़ाने के लिए पीटीआई अन्य दलों के साथ भी संपर्क कर रही है। रिपोर्टों की मानें तो नेताओं का एक शिष्टमंडल गुरुवार को इस्लामाबाद में जेयूआई-एफ के प्रमुख मौलाना फजलुर रहमान से मिला। पीटीआई का इन मुलाकातों का मकसद चुनाव में समान अवसर को लेकर राजनीतिक दलों के बीच एक आम राय बनाना है।

End Of Feed