प्रचंड का कमाल! 275 सदस्यीय संसद में मात्र 32 सीटें जीतकर भी पुष्प कमल दहल बने नेपाल के नए प्रधानमंत्री, जानिए कैसे

माओवादी सेंटर (Maoist Center) के नेता पुष्प कमल दहल प्रचंड (Pushpa Kamal Dahal Prachanda) को राष्ट्रपति विद्या देवी भंडारी ने नेपाल का नया प्रधानमंत्री नियुक्त किया है। छह दलों के गठबंधन की सरकार को नेतृत्व करेंगे। पुष्प कमल दहल की पार्टी नेपाल की कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी सेंटर) को संसद की कुल 275 सीटों मे से मात्र 32 सीटों पर जीत मिली है।

पुष्प कमल दहल प्रचंड नेपाल के नए प्रधानमंत्री नियुक्त

काठमांडू : नेपाल की राष्ट्रपति विद्या देवी भंडारी ने रविवार को माओवादी सेंटर (Maoist Center) के नेता पुष्प कमल दहल प्रचंड (Pushpa Kamal Dahal Prachanda) को नेपाल का प्रधानमंत्री नियुक्त किया। नेपाल के राष्ट्रपति कार्यालय ने यह जानकारी दी। नेपाल के राष्ट्रपति कार्यालय ने कहा कि नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी सेंटर) के पुष्पा कमल दहल कल शाम 4 बजे (स्थानीय समयानुसार) नेपाल के नए प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लेंगे। नई सरकार बनाने के लिए संसद के 169 सदस्यों का समर्थन हासिल करने के बाद दहल को तीसरी बार पीएम नियुक्त किया गया। गौर करने वाली बात है कि प्रचंड की पार्टी नेपाल की कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी सेंटर) को संसद की कुल 275 सीटों में से मात्र 32 सीटों पर जीत मिली है।

6 दलों के गठबंधन का नेतृत्व करेंगे प्रचंड

इससे पहले आज, छह दलों के गठबंधन द्वारा अगली सरकार बनाने के लिए उन्हें समर्थन देने का फैसला करने के तुरंत बाद प्रचंड ने राष्ट्रपति के साथ नेपाल के प्रधानमंत्री पद का दावा करते हुए एक आवेदन दिया। नेपाल की कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी सेंटर) के नेता बर्शमन पुन ने कहा कि 6 दलों के गठबंधन ने पुष्प कमल दहल को प्रधानमंत्री के रूप में पेश करने का फैसला किया है। एक समझौता किया गया है जिसके तहत दहल ढाई साल तक सरकार का नेतृत्व करेंगे और सीपीएन-यूएमएल शेष ढाई साल सत्ता में रहेगा।

End Of Feed