जुमे की नमाज में इजरायल-हमास युद्ध को लेकर हुई दुआएं, भारतीय छात्र ने सुनाई आपबीती
Israel-Hamas War War Update: इजरायल-हमास युद्ध को लेकर उत्तर प्रदेश में मुसलमानों ने जुमे की नमाज के दौरान शांति के लिए दुआएं की। इजरायल से निकाले गए भारतीय छात्र ने आपबीती सुनाई। उन्होंने कहा कि वहां बेहद डरावना माहौल है। मुस्लिम धर्मगुरुओं ने मुसलमानों से दुआ करने करने अपील की है।
इजराइल-हमास युद्ध के लिए मुसलमानों से दुआ करने अपील।
Israel War News: इजरायल और हमास के बीच संघर्ष जारी है। इस बीच शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के मुसलमानों ने विभिन्न मस्जिदों में जुमे की नमाज अदा की। इस दौरान उन्होंने फिलिस्तीनियों की सलामती के लिए दुआएं की। हमास आतंकवादी समूह की सैन्य शाखा अल-कसम ब्रिगेड ने दावा करतेे हुए कहा कि पिछले 24 घंटों में गाजा में इजरायली हवाई हमलों में 13 बंधकों की मौत हो गई है। वहीं गाजा पट्टी में इजरायल और हमास के बीच भीषण संघर्ष शुक्रवार को लगातार सातवें दिन भी जारी रहा। इस संघर्ष में अब मरने वालों की संख्या 3,000 के करीब पहुंच गई है।
युद्ध के लिए मुसलमानों से दुआ करने की अपील की
मुस्लिम धर्मगुरुओं ने मुसलमानों से दुआ करने करने अपील की। ईदगाह के इमाम मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली ने कहा कि उन्होंने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से यह सुनिश्चित करने की अपील की कि मानवाधिकारों का उल्लंघन रोका जाए और क्षेत्र में शांति बहाल की जाए। इस बीच, किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए सभी प्रमुख मस्जिदों पर भारी पुलिस बल की तैनाती की गई थी।
इजरायल से निकाले गए भारतीय छात्र ने सुनाई आपबीती
हमास में चल रहे संघर्ष के बीच इजरायल से शुक्रवार को घर लौटे फंसे हुए भारतीयों का पहला जत्था अपनी आपबीती बताने के लिए उत्सुक है। उत्तरी इजरायल में टेक्नियन से केमिकल इंजीनियरिंग में पोस्ट-डॉक्टरल कर रहे भारतीय छात्र सौरव (30) ने 7 अक्टूबर को हमास के हमले शुरू होने पर खुद को मध्य इजरायल में फंसा हुआ पाया। उन्होंने आईएएनएस को बताया, "मुख्य प्रभावित क्षेत्र दक्षिणी और मध्य इजरायल थे। दुर्भाग्य से मैं मध्य इजरायल में मौजूद था।"
उन्होंने कहा, "जब सायरन बजने लगा तो मैंने एक आश्रय कक्ष में शरण ली। इजरायल की हर इमारत में पहले से ही आश्रय कक्ष हैं और उन तक आसानी से पहुंचा जा सकता है। कोई भी एक मिनट के भीतर इन तक पहुंच सकता है।" उन्होंने कहा, "बाद में इजरायल की जवाबी कार्रवाई के बाद मैं उत्तरी इजरायल लौट आया।" सौरव को कई अन्य भारतीयों के साथ 'ऑपरेशन अजय' के तहत निकाला गया था, उन्होंने आईएएनएस को बताया कि इजरायली सरकार हमास के हमले के बाद छात्रों को निकालने और आश्रय प्रदान करने में तेजी से काम कर रही थी।
बेन गुरियन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से पहली उड़ान भरी
भारतीयों को लाने के लिए गुरुवार रात तेल अवीव के बाहरी इलाके में बेन गुरियन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से पहली उड़ान भरी। आगे कहा, "हम सभी बहुत डरे हुए थे। लेकिन हमें भारतीय दूतावास से विशेष निर्देश मिले। हमें भारतीय दूतावास से मेल के माध्यम से गूगल फॉर्म प्राप्त हुए और हमें सूचित किया गया कि विदेश मंत्रालय तेल अवीव से दिल्ली के लिए एक चार्टर्ड उड़ान चलाएगा।'' केंद्र की प्रशंसा करते हुए सौरव ने आईएएनएस से कहा कि उन्हें पता था कि भारत सरकार निकासी के प्रयास करेगी, लेकिन इतनी तेज कार्रवाई की उम्मीद नहीं थी।
जैसे ही इजरायल-हमास युद्ध तेज हुआ और मरने वालों की संख्या 3,000 के करीब पहुंची। भारत सरकार ने 'ऑपरेशन अजय' के तहत निकासी प्रक्रिया शुरू कर दी है। गुरुवार को एक्स पर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा, "इजरायल से लौटने के इच्छुक हमारे नागरिकों की वापसी की सुविधा के लिए ऑपरेशन अजय लॉन्च किया जा रहा है। विशेष चार्टर उड़ानें और अन्य व्यवस्थाएं की जा रही हैं। विदेश में हमारे नागरिकों की सुरक्षा और भलाई के लिए हम पूरी तरह से प्रतिबद्ध है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दुनिया (world News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
Pakistan: गैस चैंबर बना पाकिस्तान का मुल्तान, AQI 1914 तक पहुंचा; पाक ने भारत पर फोड़ा इसका भी ठीकरा
इजराइल द्वारा लेबनान पर लगातार बमबारी में बच्चों सहित 40 लोगों की मौत
Israel Attack on Gaza: गाजा में इजराइली हमलों में 16 लोगों की मौत
राष्ट्रपति चुनाव में जीत के बाद बाइडन से कब मिलेंगे ट्रंप, व्हाइट हाउस ने बता दी तारीख
क्या खत्म होने वाली है यूक्रेन में जंग? ट्रंप और पुतिन के बीच हो रही 'सीक्रेट बातचीत'! क्रेमलिन ने दिए बड़े संकेत
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited