जुमे की नमाज में इजरायल-हमास युद्ध को लेकर हुई दुआएं, भारतीय छात्र ने सुनाई आपबीती

Israel-Hamas War War Update: इजरायल-हमास युद्ध को लेकर उत्तर प्रदेश में मुसलमानों ने जुमे की नमाज के दौरान शांति के लिए दुआएं की। इजरायल से निकाले गए भारतीय छात्र ने आपबीती सुनाई। उन्होंने कहा कि वहां बेहद डरावना माहौल है। मुस्लिम धर्मगुरुओं ने मुसलमानों से दुआ करने करने अपील की है।

इजराइल-हमास युद्ध के लिए मुसलमानों से दुआ करने अपील।

Israel War News: इजरायल और हमास के बीच संघर्ष जारी है। इस बीच शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के मुसलमानों ने विभिन्न मस्जिदों में जुमे की नमाज अदा की। इस दौरान उन्होंने फिलिस्तीनियों की सलामती के लिए दुआएं की। हमास आतंकवादी समूह की सैन्य शाखा अल-कसम ब्रिगेड ने दावा करतेे हुए कहा कि पिछले 24 घंटों में गाजा में इजरायली हवाई हमलों में 13 बंधकों की मौत हो गई है। वहीं गाजा पट्टी में इजरायल और हमास के बीच भीषण संघर्ष शुक्रवार को लगातार सातवें दिन भी जारी रहा। इस संघर्ष में अब मरने वालों की संख्या 3,000 के करीब पहुंच गई है।

युद्ध के लिए मुसलमानों से दुआ करने की अपील की

मुस्लिम धर्मगुरुओं ने मुसलमानों से दुआ करने करने अपील की। ईदगाह के इमाम मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली ने कहा कि उन्होंने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से यह सुनिश्चित करने की अपील की कि मानवाधिकारों का उल्लंघन रोका जाए और क्षेत्र में शांति बहाल की जाए। इस बीच, किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए सभी प्रमुख मस्जिदों पर भारी पुलिस बल की तैनाती की गई थी।

इजरायल से निकाले गए भारतीय छात्र ने सुनाई आपबीती

हमास में चल रहे संघर्ष के बीच इजरायल से शुक्रवार को घर लौटे फंसे हुए भारतीयों का पहला जत्था अपनी आपबीती बताने के लिए उत्सुक है। उत्तरी इजरायल में टेक्नियन से केमिकल इंजीनियरिंग में पोस्ट-डॉक्टरल कर रहे भारतीय छात्र सौरव (30) ने 7 अक्टूबर को हमास के हमले शुरू होने पर खुद को मध्य इजरायल में फंसा हुआ पाया। उन्होंने आईएएनएस को बताया, "मुख्य प्रभावित क्षेत्र दक्षिणी और मध्य इजरायल थे। दुर्भाग्य से मैं मध्य इजरायल में मौजूद था।"

End Of Feed