'लंदन प्लान' के जरिए गिरफ्तारी की तैयारी, जानें-इमरान खान किस पर साध रहे हैं निशाना

इमरान खान कहते हैं कि कानूनन उनकी गिरफ्तारी का अर्थ नहीं है। यह सब तो लंदन प्लान का हिस्सा है। आखिर वो इस प्लान के जरिए किस शख्स पर निशाना साध रहे हैं, जानना और समझना जरूरी है।

imran khan pm pakistan

इमरान खान, पाकिस्तान के पूर्व पीएम

Imran khan arrest news: पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान पर गिरफ्तारी की तलवार लटकी हुई है। हालांकि वो कहते हैं कि गिरफ्तारी किसी खास समझौते के तहत कराने की कोशिश की जा रही है। । बता दें कि लाहौर में पूर्व प्रधान मंत्री के घर के बाहर पाकिस्तान पुलिस और इमरान खान(tear gas on imran khan supporters) के समर्थकों के बीच हिंसक झड़प के बाद, जिसमें दोनों पक्षों के कई लोग घायल हो गए थे, इमरान खान ने कहा कि जिस तरह से हमें पुलिस ने निशाना बनाया यह पहली बार है। उन्होंने यह कदम क्यों उठाया इसका कोई कारण नहीं है। मेरी जमानत 18 तारीख को है। वे जानते है कि सुरक्षा के कारण वो जमानत पर क्यों नहीं आ रहे हैं।

नवाज शरीफ पर साधा निशाना

इमरान खान ने अपनी संभावित गिरफ्तारी से पहले कहा कि वे फिर से तैयारी कर रहे हैं, मुझे पता है। मैंने लाहौर उच्च न्यायालय में वचन दिया है कि मैं 18 तारीख को न्यायालय में उपस्थित रहूंगा। लेकिन इसे स्वीकार नहीं किया गया। इसे क्यों नहीं लिया गया? क्योंकि लंदन योजना का हिस्सा है। नवाज शरीफ को आश्वासन दिया गया है कि मुझ पर और मेरी पार्टी पर हमला किया जाएगा।

गिरफ्तारी का दावा महज नाटक

इमरान खान ने कहा कि स्पष्ट रूप से गिरफ्तारी का दावा महज नाटक था क्योंकि असली मंशा अपहरण और हत्या करना है। आंसू गैस और पानी की बौछारों से, उन्होंने अब लाइव फायरिंग का सहारा लिया है। मैंने कल शाम एक मुचलके पर हस्ताक्षर किए, लेकिन डीआईजी ने इसे लेने से भी इनकार कर दिया। उनकी दुर्भावनापूर्ण मंशा पर कोई संदेह नहीं है।

पुलिस कार्रवाई पर भड़के इमरान खान

अदालत के आदेश पर इमरान खान को गिरफ्तार करने के लिए इस्लामाबाद से आई पुलिस टीम के आने के बाद इमरान खान के समर्थक उनके घर के बाहर जमा हो गए, जबकि इमरान खान ने अपने समर्थकों से कानून की सर्वोच्चता के लिए खड़े होने और सच्ची आजादी के लिए लड़ने का आह्वान किया।पुलिस मुझे गिरफ्तार करने और जेल भेजने आई है। अगर मुझे कुछ हो जाता है, या जेल भेज दिया जाता है, या वे मुझे मार देते हैं, तो आपको यह साबित करना होगा कि यह देश इमरान खान के बिना भी संघर्ष करता रहेगा।

पुलिस द्वारा आंसू गैस के गोले दागे जाने से इमरान खान के कई समर्थक घायल हो गए।गिरफ्तारी वारंट इमरान खान के खिलाफ 2018 से 2022 तक सत्ता में रहने के दौरान अवैध रूप से सरकारी उपहार बेचने के मामले में जारी किया गया था।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दुनिया (world News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

ललित राय author

खबरों को सटीक, तार्किक और विश्लेषण के अंदाज में पेश करना पेशा है। पिछले 10 वर्षों से डिजिटल मीडिया में कार्य करने का अनुभव है।और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited