'लंदन प्लान' के जरिए गिरफ्तारी की तैयारी, जानें-इमरान खान किस पर साध रहे हैं निशाना

इमरान खान कहते हैं कि कानूनन उनकी गिरफ्तारी का अर्थ नहीं है। यह सब तो लंदन प्लान का हिस्सा है। आखिर वो इस प्लान के जरिए किस शख्स पर निशाना साध रहे हैं, जानना और समझना जरूरी है।

इमरान खान, पाकिस्तान के पूर्व पीएम

Imran khan arrest news: पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान पर गिरफ्तारी की तलवार लटकी हुई है। हालांकि वो कहते हैं कि गिरफ्तारी किसी खास समझौते के तहत कराने की कोशिश की जा रही है। । बता दें कि लाहौर में पूर्व प्रधान मंत्री के घर के बाहर पाकिस्तान पुलिस और इमरान खान(tear gas on imran khan supporters) के समर्थकों के बीच हिंसक झड़प के बाद, जिसमें दोनों पक्षों के कई लोग घायल हो गए थे, इमरान खान ने कहा कि जिस तरह से हमें पुलिस ने निशाना बनाया यह पहली बार है। उन्होंने यह कदम क्यों उठाया इसका कोई कारण नहीं है। मेरी जमानत 18 तारीख को है। वे जानते है कि सुरक्षा के कारण वो जमानत पर क्यों नहीं आ रहे हैं।

इमरान खान ने अपनी संभावित गिरफ्तारी से पहले कहा कि वे फिर से तैयारी कर रहे हैं, मुझे पता है। मैंने लाहौर उच्च न्यायालय में वचन दिया है कि मैं 18 तारीख को न्यायालय में उपस्थित रहूंगा। लेकिन इसे स्वीकार नहीं किया गया। इसे क्यों नहीं लिया गया? क्योंकि लंदन योजना का हिस्सा है। नवाज शरीफ को आश्वासन दिया गया है कि मुझ पर और मेरी पार्टी पर हमला किया जाएगा।

End Of Feed