राष्ट्रपति के दिमाग में भरा है कचरा, कूटनीति के मामले में हैं मूर्ख- विवाद के बीच पड़ोसी मुल्क से आई तीखी टिप्पणी

North Korea-South Korea Controversy Row: दरअसल, पिछले सप्ताह संयुक्त राष्ट्र महासभा में यूं ने कहा था कि अगर उत्तर कोरिया और रूस हथियार समझौता करते हैं और उससे दक्षिण कोरिया को खतरा पैदा होता है तो वह ‘‘शांत नहीं बैठेंगे’’।

तस्वीर का इस्तेमाल सिर्फ प्रस्तुतिकरण के लिए किया गया है। (फाइल)

North Korea-South Korea Controversy Row: उत्तर कोरिया ने रूस के साथ सैन्य संबंध पर उसे चेतावनी देने को लेकर सोमवार को दक्षिण कोरिया की निंदा की। साथ ही देश के राष्ट्रपति यूं सुक येओल को ‘‘एक ऐसा शख्स बताया जिसके दिमाग में कचरा भरा है।’’ यही नहीं, नॉर्थ कोरिया की ओर से इस दौरान उन्हें ‘‘कूटनीति के मामले में मूर्ख’’ भी कहा गया। उत्तर कोरिया के आधिकारिक कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी (केसीएनए) ने कहा, ‘‘कठपुतली विश्वासघाती यूं सुक येओल ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में (उत्तर कोरिया) रूस के बीच संबंधों को बदनाम किया।’’

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

रूस के साथ संभावित हथियार समझौते के बारे चिंताओं के बारे में कोई बात किए बिना केसीएनए ने कहा कि पड़ोसी देशों के साथ करीबी संबंध बनाए रखना ‘‘स्वाभाविक’’ और ‘‘वैध अधिकार’’ है। केसीएनए ने कहा, ‘‘यह अपने आप में एक साक्ष्य है कि ऐसा कचरा भरे दिमाग वाला व्यक्ति (उत्तर कोरिया)-रूस मैत्रीपूर्ण संबंधों के विकास के गहरे और विशाल अर्थ को नहीं समझ सकता है।’’

संबंधित खबरें
End Of Feed